28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhyamik Exam 2024 : माध्यमिक परीक्षा के लिए कंट्रोल रूम खुले, हेल्पलाइन नंबर जारी

कलकत्ता उच्च न्यायालय के एक आदेश के बाद बोर्ड को जिला-स्तरीय नियंत्रण कक्ष के साथ-साथ ब्लॉक-स्तरीय नियंत्रण कक्ष खोलने का निर्देश दिया. जिलाधिकारियों और खंड विकास अधिकारियों को नियंत्रण कक्ष स्थापित करने का निर्देश देने के बाद तुरंत हेल्पलाइन शुरू की गयी है.

पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (डब्ल्यूबीबीएसई) ने राज्य में 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं (Board exams) से पहले छात्रों के लिए हर जिले में नियंत्रण कक्ष खोले हैं. परीक्षा दो फरवरी से शुरू हो रही है. राज्य सरकार के निर्देश के बाद नियंत्रण कक्ष खोले गये हैं. परीक्षा में लगभग नौ लाख 23 हजार छात्र बैठेंगे. छात्रों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किये गये हैं. पश्चिम बंगाल माध्यमिक बोर्ड परीक्षा 2-12 फरवरी तक आयोजित की जायेगी.

हेल्पलाइन नंबर चार क्षेत्रीय कार्यालयों को सौंपे गये

परीक्षा अनुभाग के लिए हेल्पलाइन नंबर 033-23213216 और 033-23213844 जारी किया गया है. नियंत्रण कक्ष के लिए हेल्पलाइन नंबर 033-23592277 और 033-23592278 जारी किया गया है. इसके अलावा, हेल्पलाइन नंबर चार क्षेत्रीय कार्यालयों को सौंपे गये हैं. सरकार ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के एक आदेश के बाद बोर्ड को जिला-स्तरीय नियंत्रण कक्ष के साथ-साथ ब्लॉक-स्तरीय नियंत्रण कक्ष खोलने का निर्देश दिया. जिलाधिकारियों और खंड विकास अधिकारियों को नियंत्रण कक्ष स्थापित करने का निर्देश देने के बाद तुरंत हेल्पलाइन शुरू की गयी है.

  • बर्दवान – 9147135747

  • उत्तर बंगाल – 9147135748

  • मिदनापुर – 9147135752

  • कोलकाता – 9147135749

Also Read: WB Board : माध्यमिक व एच एस की परीक्षाओं के समय में बदलाव
माध्यमिक परीक्षा के दौरान बड़े मालवाही वाहनों की आवाजाही पर रहेगी रोक

माध्यमिक परीक्षा के दौरान कोलकाता में बड़े मालवाही वाहनों (आवश्यक सामग्री के वाहनों को छोड़कर) की आवाजाही पर रोक रहेगी. कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल की तरफ से इस सिलसिले में एक ऑर्डर जारी किया गया है. लालबाजार सूत्र बताते हैं कि इस आदेश में कहा गया है कि कोलकाता में आगामी दो फरवरी, तीन, पांच, छह, आठ, नौ, 10 व 12 फरवरी को महानगर के विभिन्न इलाकों में सभी प्रकार के मालवाही वाहनों की आवाजाही इन तारीखों पर सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे तक प्रतिबंधित रहेगी. इनमें आपातकालीन वाहन जैसे- एलपीजी सिलिंडर, पेट्रोलियम, तेल, ऑक्सीजन, दूध, दवा, सब्जी/फल/मछली आदि ले जाने वाले वाहनों को इस निर्देश से दूर रखा गया है. ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी आवश्यकता के मुताबिक परीक्षा सेंटर के आसपास ट्रैफिक के संचालन में बदलाव कर सकते हैं.

Also Read: Calcutta High Court : माध्यमिक परीक्षा के समय में बदलाव को लेकर हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें