13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरेली एसएसपी की ड्यूटी से गायब दो सिपाहियों पर गिरी गाज, 40 दिन में 77 पुलिस कर्मी सस्पेंड, जानें पूरा मामला

बरेली एसएसपी की ड्यूटी से गायब दो सिपाहियों को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है. एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने 27 अप्रैल को पुलिस लाइन में चेकिंग की थी. इस दौरान आरक्षी 107 ससस्त्र (सिपाही) पुलिस संदीप कुमार अपनी ड्यूटी पर नहीं मिले.

बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली में तेज तर्रार आईपीएस एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने लापरवाह दो सिपाहियों को सस्पेंड किया है. वह दोनों एसएसपी को निरीक्षण में गायब मिले थे. बरेली एसएससी 40 दिन में 77 पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई कर चुके हैं. इसमें 17 के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है. जबकि 70 को लाइन हाजिर किया गया है. एसएसपी की इस कार्रवाई से पुलिस लाइन में हड़कंप मचा हुआ है.

ड्यूटी से गायब मिलने पर कार्रवाई

एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने 27 अप्रैल को पुलिस लाइन में चेकिंग की थी. इस दौरान आरक्षी 107 ससस्त्र (सिपाही) पुलिस संदीप कुमार अपनी ड्यूटी पर नहीं मिले. हालांकि, उनकी ड्यूटी रजिस्टर पर अंकित नहीं थी. मगर, बिना अनुमति गायब होने, कर्तव्य पालन के प्रति लापरवाही बरतने, अनुशासन हीनता को लेकर एसएसपी ने सिपाही संदीप कुमार को अगले आदेश तक सस्पेंड कर दिया है. इसके साथ ही आरक्षी 251 सशस्त्र सिपाही विजय कुमार के खिलाफ भी निलंबन की कार्रवाई की गई है. यह भी ड्यूटी से गायब थे.

Also Read: बरेली में भाजपा के बागी ने ही BJP मेयर को हरा दिया था चुनाव, जानें यहां कब किसकी रही शहर की सरकार
बुलेट से पटाखा छोड़ना पड़ा महंगा, 10 हजार जुर्माना

एसएसपी के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस ने शहर में अभियान चलाया. इसमें बुलेट से पटाखा छोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई. बुलेट से पटाखा छोड़ने पर 10 हजार का जुर्माना वसूल किया गया. पुलिस ने 125 बाइक को पकड़ा. इनमें नियम विरुद्ध साइलेंसर लगे थे. जिसके चलते कार्रवाई की गई. दो बुलेट बाइक को सीज किया गया.

11.10 लाख वसूला जुर्माना

ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 125 बाइक को पकड़ा. इनमें मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था. जिसके चलते 11,10,700 का जुर्माना वसूल किया गया.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद बरेली

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel