35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बरेली: बढ़ती महंगाई के विरोध में सड़कों पर उतरी कांग्रेस, BJP पर लगाया चुनावी राज्यों में झूठे वायदों का आरोप

बरेली में कांग्रेसियों ने महंगाई को लेकर प्रदर्शन किया. देश में बढ़ती मंहगाई के लिए भाजपा को जिम्मेदार बताया. कांग्रेसियों ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने चुनावी राज्यों में 450 रुपए का गैस सिलेंडर देने की हवा हवाई घोषणा की है. बाकी राज्यों में गैस सिलेंडर 1000 के पार है.

यूपी के बरेली में गुरुवार को कांग्रेसियों ने महंगाई को लेकर प्रदर्शन किया. उन्होंने बढ़ती मंहगाई के लिए भाजपा को जिम्मेदार बताया. कांग्रेसियों ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने चुनावी राज्यों में 450 रुपए का गैस सिलेंडर देने की हवा हवाई घोषणा की है. मगर, बाकी राज्यों में गैस सिलेंडर 1000 के पार है. उन्होंने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन भी दिया. शहर के शाहामतगंज चौराहा स्थित जिला कांग्रेस कमेटी के जिला कार्यालय पर कांग्रेसी एकत्र हुए. इसके बाद कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी के नेतृत्व में नारेबाजी गांधी उद्यान पहुंचे. यहां कांग्रेसियों ने सड़क पर गैस सिलेंडर रख कर जोरदार नारेबाजी की. कांग्रेसियों का ज्ञापन कोई भी प्रशासनिक अधिकारी लेने नहीं पहुंचा. इससे खफा कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी की. उन्होंने ज्ञापन की प्रतियों को जलाकर रोष प्रकट किया.

भाजपा की कथनी करनी में अंतर

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि भाजपा डबल इंजन सरकार की कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर है. उन्होंने कहा कि जब-जब चुनावों की घोषणा होती है, और जिन राज्यों में चुनाव होते हैं, तो भाजपा के बड़े नेता वहां पहुंचकर चुनावी हवा हवाई घोषणाएं करना शुरू कर देते हैं. यूपी सहित कई राज्यों में भाजपा की सरकार हैं, लेकिन वहां पर गैस सिलेंडर 450 रुपए का नहीं मिल रहा है. जिन राज्यों में चुनावों था. वहां पर भाजपा के नेता 450 रुपए का गैस सिलेंडर देने की हवा हवाई घोषणाएं कर रहे हैं. अब जनता जागरुक हो चुकी है. वह इनको सबक सिखाएगी.

डबल इंजन सरकार में जनता परेशान- मिर्जा 

कांग्रेस अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा कि यूपी में भाजपा की डबल इंजन सरकार है. आमजन को महंगे दामों पर गैस सिलेंडर खरीदना पड़ रहा है. यह लोग सिर्फ चुनावों के समय बड़ी-बड़ी घोषणाएं करते हैं, जो बाद में सब हवा हवाई साबित होती है. मगर, अब देश की जनता इनको पूरी तरह से जान गई हैं. जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए हैं, वहां पर परिणाम चौंकाने वाले आने वाले हैं. कांग्रेस पार्टी इन राज्यों में सरकार बनाने जा रही है. लोगों को विश्वास है कि कांग्रेस पार्टी ही है, जो कहती है वह करती है.

देश में परिवर्तन की लहर

यूपी कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रदेश प्रवक्ता डॉ.केबी त्रिपाठी ने कहा कि जिन चुनावी राज्यों में भाजपा की डबल इंजन सरकार नहीं है. वहां 450 रुपए का गैस सिलेंडर देने का वादा किया जा रहा है. उसी तरह उत्तर प्रदेश में भी 450 रुपए का गैस सिलेंडर दिया जाना चाहिए. भाजपा की डबल इंजन सरकार को जुमलों की सरकार बताया. यह लोग सिर्फ जनता को गुमराह करने के लिए हवा हवाई घोषणाएं करना जानते हैं. बोले, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद से ही अब देश में परिवर्तन की लहर चल पड़ी है. इस दौरान पूर्व विधायक मास्टर छोटे लाल गंगवार, जिला उपाध्यक्ष इल्यास अंसारी, जिला उपाध्यक्ष जुनैद हसन एडवोकेट, दिनेश दद्दा, सुरेश बाल्मीकि, नाहिद सुल्ताना, राजन उपाध्याय, निशाकत अली, जिया उर्र्हमान, हेमेंद्र शर्मा एडवोकेट आदि मौजूद थे.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली

Also Read: UP News : कासगंज में नकल के लिए पैसे लिए, श्रीमती तारा देवी महाविद्यालय की परीक्षा निरस्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें