UP Congress Candidate List 2022: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (कांग्रेस) की राष्ट्रीय महासचिव एवं यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी ने गुरुवार को 125 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया है. इसमें बरेली कैंट सीट से पूर्व महापौर सुप्रिया ऐरन को प्रत्याशी बनाया गया है. बरेली मंडल की 25 में से 13 विधानसभा सीट पर प्रत्याशी घोषित किए गए हैं. जल्द ही बाकी बची सीट पर भी प्रत्याशी उतारने की तैयारी है.

बरेली लोकसभा सीट के पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन की पत्नी सुप्रिया ऐरन 2007 से 2012 तक बरेली की महापौर रही हैं. वह दिल्ली में बड़ी पत्रकार थीं और नौकरी छोड़ने के बाद ही सियासत में आई थीं.
Also Read: UP Election 2022: गन्ना किसानों को लुभाने के लिए Congress और BJP में मची होड़, किस तरफ जाएगा इनका वोट बैंक?मीरगंज विधानसभा सीट से नगर पंचायत मीरगंज के चेयरमैन मोहम्मद इलियास को प्रत्याशी बनाया गया है, जबकि आंवला विधानसभा सीट पर ओमवीर यादव को घोषित किया गया है. वह कांग्रेस यूथ कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष हैं.
बहेड़ी से संतोष भारती, पीलीभीत की बरखेड़ा से पीलीभीत के जिला अध्यक्ष हरप्रीत सिंह छब्बा, पूरनपुर सुरक्षित सीट से ईश्वर दयाल पासवान, शाहजहांपुर के जलालाबाद सीट से गुरमीत सिंह, तिलहर से रजनीश कुमार गुप्ता, पुवायां सुरक्षित सीट से अनुज कुमारी, शाहजहांपुर शहर सीट से पूनम पांडे, ददरौल सीट से तनवीर सफदर और बदायूं की बिसौली सुरक्षित सीट से प्रज्ञा यशोदा, बदायूं शहर से रजनी सिंह को टिकट दिया गया है.
कांग्रेस की पहली सूची जारी होने के बाद सपा, भाजपा और बसपा के प्रत्याशियों के ऐलान का इंतजार शुरू हो गया है. 14 जनवरी के बाद यह पार्टी भी प्रत्याशियों का ऐलान कर सकती हैं.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद, बरेली

