21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सक्षमता परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी, 19 फरवरी तक नियोजित शिक्षक कर सकेंगे अप्लाई

नियोजित शिक्षक के लिए सक्षमता परीक्षा में आवेदन करने के लिए तिथि बढ़ा दी गई है. शिक्षक कम संख्या में आवेदन कर रहे हैं और वह आवेदन करने के लिए उत्सुक भी नहीं दिख रहे है. बढ़ाई गई तिथि के अनुसार शिक्षक 19 फरवरी तक अप्लाई कर सकेंगे.

सक्षमता परीक्षा 2024 (प्रथम) के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है. परीक्षा समिति ने कहा कि सक्षमता परीक्षा में शामिल होने वाले नियोजित शिक्षक 19 फरवरी तक परीक्षा शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि एक से 15 फरवरी तक निर्धारित थी, जिसे बढ़ा कर 19 फरवरी कर दिया गया है. नियोजित शिक्षक आवेदन करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं. 14 फरवरी तीन बजे तक कुल 1,20,882 नियोजित शिक्षक ने आवेदन किया है.

चार लाख के करीब हैं शिक्षक

कुल 1,01,544 लोगों ने फीस जमा कर दिया है. डीपीओ से एप्रूव 37043 आवेदन हुआ है. अभी 83,127 आवेदन पेंडिंग है. 682 अभी रिव्यू में थी और 30 आवेदन डीपीओ से रिजेक्ट हो गया है. विभिन्न शिक्षक संगठनों ने कहा कि राज्य में नियोजित शिक्षकों की संख्या चार लाख के करीब है. करीब 2005-2006 में योगदान करने वाले काफी लोग रिटायर्ड हो रहे हैं. ऐसे में 3.50 लाख से अधिक नियोजित शिक्षक अभी होंगे. संघ ने कहा कि स्पष्ट निर्देश जारी होने के बाद भी शिक्षक आवेदन करेंगे.

Also Read: Bihar Board Exam 2024: बिहार में मैट्रिक परीक्षा का पहला दिन, मातृभाषा का पेपर लगा छात्रों को आसान
शिक्षक संघ कर रहा है विरोध 

शिक्षक संघ के अध्यक्ष बृजनंदन शर्मा ने कहा कि स्थानीय निकाय द्वारा नियुक्त शिक्षकों को बिना परीक्षा लिये बिना शर्त राज्य कर्मी का दर्जा सरकार को देना होगा. कार्यकारी अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि हमारे सभी 3.50 लाख विभिन्न निकाय द्वारा नियुक्त शिक्षक दक्षता परीक्षा में उत्तीर्ण है. उन्हें किसी भी परीक्षा को देने की कोई आवश्यकता नहीं है. सरकार जानबूझकर टाल मटोल की नीति के तहत नियोजित शिक्षकों को परेशान कर रही है. 

Also Read: Exam Tips: परीक्षा के दौरान रहें रिलैक्स, दिमाग को होती है आराम की जरूरत

 

सक्षमता परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी, 19 फरवरी तक नियोजित शिक्षक कर सकेंगे अप्लाई: सक्षमता परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी, 19 फरवरी तक नियोजित शिक्षक कर सकेंगे अप्लाई : सक्षमता परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी, 19 फरवरी तक नियोजित शिक्षक कर सकेंगे अप्लाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें