23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

TMC सांसद महुआ मोइत्रा पर भड़कीं ममता बनर्जी, कहा- संगठन के काम में न दें दखल, अपने क्षेत्र को देखें

कोलकाता में बूथ लेवल की कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान नादिया की करीमपुर विधानसभा सीट को लेकर ममता ने महुआ से कहा कि अब वह यहां के मामलों को मुर्शिदाबाद के सांसद अबु ताहिर पर ही छोड़ दें.ममता ने महुआ से कहा कि वह अपनी सीट का ध्यान दें. संगठन के कामकाज में दखल न दें.

West Bengal News: महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra ) लोकसभा में टीएमसी की सांसद हैं. वो काफी मुखर भी रहती हैं, लेकिन महुआ पर अब पार्टी की सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) भड़क गई हैं. पार्टी के एक नेता ने ममता से शिकायत कर दी कि महुआ बेवजह उनके क्षेत्र में अपनी टांग अड़ाती हैं. भड़कीं ममता बनर्जी ने इस पर पार्टी की मीटिंग में खुलेआम महुआ को चेतावनी दे दी. ममता ने महुआ से साफ कहा कि वो अपने संसदीय क्षेत्र को देखें. दूसरे के इलाके में घुसकर दखलंदाजी न करें.

नादिया महुआ मोइत्रा का घरेलू मैदान

नदिया जिले में पार्टी के पद पर चर्चा करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, ‘महुआ आपको उनके साथ काम करना होगा और समय देना होगा. किसी को पद दिया जाए या नहीं, यह आपका पॉइंट नहीं है. सभी को कैसे एडजस्ट किया जाए, यह पार्टी तय करेगी. लेकिन, आपको समय देना होगा.’ गौरतलब है कि नदिया महुआ मोइत्रा का चुनावी क्षेत्र है.

Also Read: जीडीपी की जगह ‘डीपी’ पर जोर’, ‘जी’ भुला दिया, लोकसभा में महुआ मोइत्रा ने यूं कसा पीएम मोदी पर तंज

करीमपुर की विधायक रह चुकी हैं महुआ

ममता बनर्जी ने महुआ से कहा कि करीमपुर आपका क्षेत्र नहीं है. दरअसल, महुआ मोइत्रा वर्ष 2016 में करीमपुर सीट से विधायक चुनी गईं थीं और इसके चलते उनका वहां से खास लगाव रहा है. सूत्रों के अनुसार, महुआ, करीमपुर के मामले में दखल देती रही हैं, जिसे लेकर अब ममता बनर्जी ने उन्हें चेताया है. उन्होंने कहा कि करीमपुर का कामकाज अबु ताहिर देखेंगे. आप अपनी लोकसभा सीट और क्षेत्र देखिए.

पिछले साल भी ममता ने लगाई थी फटकार

पिछले साल दिसंबर में ममता बनर्जी ने नदिया की अंदरूनी कलह को लेकर महुआ मोइत्रा को सार्वजनिक रूप से फटकार लगायी थी, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था. पार्टी के अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक, तृणमूल की हाई प्रोफाइल और फायरब्रांड सांसद महुआ मोइत्रा को मां काली विवाद पर अपने बयान को लेकर पार्टी प्रमुख की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है. महुआ हमेशा अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel