11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम योगी आज से गोरखपुर के तीन दिवसीय दौरे पर, 464 करोड़ के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास

Gorakhpur News: सीएम योगी आदित्यनाथ अपने तीन दिवसीय दौरे पर आज गोरखपुर के लिए रवाना हो रहे होंगे. सीएम योगी यहां विभिन्न विभागों की 464 करोड़ की 208 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने तीन दिवसीय दौरे पर आज गोरखपुर आएंगे. सीएम यहां सिविल लाइन स्थित गोरखपुर क्लब से जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं की सौगात देंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली हैं. मुख्यमंत्री लगभग 3 बजे गोरखपुर के सर्किट हाउस पहुंचेंगे वहां से सड़क मार्ग के जरिए गोरखपुर क्लब जाएंगे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुंचने के बाद सिविल लाइन स्थित सर्किट हाउस जाएंगे, जहां विभिन्न विभागों की 464 करोड की 208 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. मुख्यमंत्री 298 करोड़ 85 लाख 72 हजार से अधिक की लागत की 181 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही 164 करोड़ 70 लाख 95 हजार से होने वाले 27 विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे. इसमें गोरखपुर की सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों के विकास कार्य शामिल हैं.

लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद मंत्री जनता को संबोधित करेंगे. इन विकास कार्यों में सबसे अधिक प्रस्तावित काम सड़क और बाढ़ बचाव को लेकर हैं. इसमें 2.32 करोड़ रुपए से तरकुलहा देवी मंदिर सुंदरीकरण और खजनी आईटीआई में 4.35 करोड रुपए की लागत से बनी कार्यशाला और थ्योरी कक्ष का लोकार्पण भी शामिल है.

गोरखपुर क्लब में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बसारथपुर पासपोर्ट कार्यालय के पास स्थित एंबिएंस बैंक्वेट हॉल में 5 बूथों के भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और 2024 के चुनाव को लेकर मंथन भी करेंगे. उसके बाद गोरखनाथ मंदिर जाएंगे, जहां गुरु गोरखनाथ की पूजा अर्चना करने के बाद ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर मत्था टेकेंगे. रात्रि विश्राम मुख्यमंत्री गोरखनाथ मंदिर स्थित अपने आवास पर करेंगे.

बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर स्थित हिंदू सेवा आश्रम में जनता दरबार लगाएंगे. उसके बाद गुरु पूर्णिमा के अवसर पर होने वाले गोरक्ष पीठ के कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे. इसी दिन शाम को भारतीय स्टेट बैंक की ओर से गुरु श्री गोरखनाथ चिकित्सालय में तीन एंबुलेंस को मुख्यमंत्री हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

साथ ही 125 लीटर प्रति घंटा की दर से ऑक्सीजन बनाने वाले संयंत्र का भी लोकार्पण करेंगे. गुरुवार कि सुबह मुख्यमंत्री जनता दरबार लगाने के बाद लगभग 10 बजे मानसरोवर मंदिर के विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे और 11 बजे तारामंडल स्थित योगीराज बाबा गंभीर नाथ प्रेक्षागृह में आयोजित कोटेदारों के कार्यक्रम में शामिल होंगे.

रिपोर्टर – कुमार प्रदीप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें