23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News : 1932 का खतियान, पुरानी पेंशन योजना और बीजेपी को लेकर क्या बोले सीएम Hemant Soren

Jharkhand News : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने साहिबगंज के बरहेट में जनता दरबार सह योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन एवं परिसंपत्तियों के वितरण कार्यक्रम में कहा कि 1932 के खतियान पर आधारित स्थानीय नीति कैबिनेट से पास होने से गली-मोहल्लों में खुशी है. इससे स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा.

Jharkhand News : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने साहिबगंज के बरहेट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बरहेट बाजार स्थित प्लस टू एसएसडी उच्च विद्यालय के मैदान में जनता दरबार सह योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन एवं परिसंपत्तियों के वितरण कार्यक्रम में कहा कि 1932 के खतियान पर आधारित स्थानीय नीति कैबिनेट से पास होने से गली-मोहल्लों में खुशी है. इससे स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा. भाजपा की जो स्थानीय नीति थी, उससे स्थानीय लोगों को लाभ नहीं मिल रहा था, वह नीति गली-मोहल्लों में खून-खराबा वाली नीति थी. उनकी सरकार बनते ही झारखंडवासियों को कई सौगात दी जा रही है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गोड्डा जिले के बोआरीजोर प्रखंड के डुमरिया फुटबॉल मैदान में भी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ परेशान करने में लगी हुयी है. उनकी सरकार जब-जब कार्य को गति देती है, तब-तब वे लोग परेशान करने में लग जाते हैं लेकिन हमारी जनता और सरकार पूरी तरह मजबूत है. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि सहायक पुलिस कर्मियों को हमारी सरकार ने हक दिया है. राज्य की विकास योजनाओं को गति देने वाले कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना लागू कर उनके बुढ़ापा का सहारा बनी है. सर्वजन पेंशन योजना के तहत सभी जरूरतमंदों को पेंशन प्राप्त हो रही है.

Also Read: Prabhat Khabar Explainer : सीएम Hemant Soren ने 293 लाभुकों के बीच किन परिसंपत्तियों का किया वितरण

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में सुखाड़ को देखते हुए राज्य के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्होंने मुआवजा देने के लिए पहल शुरू की है. मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत लोन की राशि 50 हजार रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये तक कर दिया है, इसका सीधा लाभ यहां के युवाओं को मिलेगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बरहेट में करीब 15,618 लाख रुपये की लागत से 155 योजनाओं का शिलान्यास व 1,092 लाख रुपये की लागत से 58 योजनाओं का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ने 18 युवक-युवतियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया. पीएम आवास योजना के लाभुकों का गृह प्रवेश कराया एवं सेविका, सहायिका को भी नियुक्ति पत्र सौंपा.

Also Read: 1932 Khatiyan News : झारखंड के पूर्व सीएम Madhu Koda ने स्थानीयता को लेकर सीएम Hemant Soren को लिखा पत्र

सीएम हेमंत सोरेन ने साहिबगंज में आयोजित जनता दरबार सह परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम में 293 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया. ग्रामीण विकास विभाग के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 2 लाभुकों को गृह प्रवेश कराया. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर योजना अंतर्गत 133 लाभुकों को स्वीकृति पत्र दिया गया. आपूर्ति विभाग के तहत 46 लाभुकों के बीच ग्रीन राशन कार्ड का वितरण किया गया. श्रम विभाग के तहत 7 लोगों को ई-श्रम कार्ड वितरण किया गया. साड़ी वितरण योजना के अंतर्गत 5 लाभुकों को साड़ी दी गयी. वन विभाग अंतर्गत 2 लाभुकों को सोलर लालटेन का वितरण किया गया. सामाजिक सुरक्षा विभाग के तहत 1 लाभुक को विधवा पेंशन का स्वीकृति पत्र दिया गया.

साहिबगंज समाहरणालय अंतर्गत अनुकुपा के आधार पर (जिला स्थापना शाखा, साहिबगंज) 2 लोगों को नियुक्ति पत्र दिया गया. महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के तहत नव चयनित 13 सेविका/सहायिका को चयन पत्र, बाल संरक्षण इकाई अंतर्गत 11 लोगों को नियुक्ति पत्र, मातृ वंदना योजना के तहत 2 लोगों को नियुक्ति पत्र, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 3 लाभुक, दिव्यांग पेंशन योजना के तहत 4 लाभुक एवं सीएम हेमंत सोरेन ने 3 बच्चों को अन्नप्राशन कराया.

रिपोर्ट : विकास जायसवाल, बरहरवा, साहिबगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें