28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छत्तीसगढ़ चुनाव 2023: बीजेपी प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट हुई लीक! सीएम भूपेश बघेल ने यूं कसा तंज

छत्तीसगढ़ बीजेपी की विधानसभा के लिए प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट के लीक होने की खबर के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विपक्षी दल पर तंज कसा है. कहा कि पार्टी का अंदरूनी कलह सतह पर आ गया है. सिरफुटव्वल जारी है.

Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ कांग्रेस और मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच उम्मीदवारों की लिस्ट पर घमासान मच गया है. सोशल मीडिया में बीजेपी प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट के वायरल होने को राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विपक्षी दल की आंतरिक गुटबाजी का परिणाम बताया है. शनिवार को बीजेपी की लिस्ट के लीक होने के मामले पर तंज भी कहा. कहा कि पार्टी में काफी विवाद है. बीजेपी उम्मीदवारों की कथित सेकेंड लिस्ट में 30 से अधिक प्रत्याशियों के नाम थे. भूपेश बघेल ने कहा है कि सूची के लीक होते ही बीजेपी में सिरफुटव्वल शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि यह संभव नहीं कि बीजेपी के प्रत्याशियों की लिस्ट लीक हो जाए. पार्टी के अंदरूनी कलह और गुटबाजी की वजह से यह सूची लीक हुई है. बीजेपी की लिस्ट लीक हो जाए, यह संभव ही नहीं है.

सतह पर आ गया बीजेपी का अंतर्कलह : भूपेश बघेल

भूपेश बघेल ने आगे कहा कि इस लिस्ट के जारी होने के बाद जो स्थिति बनी है, वह बता रहा है कि जिन लोगों के नाम इस सूची में थे, जनता को वे पसंद नहीं हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं को ये उम्मीदवार नामंजूर हैं. इसलिए उनका विरोध हो रहा है और अब पार्टी भी इस लिस्ट को बदल रही है. छत्तीसगढ़ के सीएम ने कहा कि यह अजीब स्थिति है. एक बार लिस्ट जारी कर दो, कुछ देर बाद उस लिस्ट को वापस ले लो. उन्होंने कहा कि मामला चाहे जो भी हो, लेकिन एक बात स्पष्ट है कि इस सूची की वजह से पार्टी का अंदरूनी कलह पूरी तरह से सतह पर आ गया है.

Also Read: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव : कांग्रेस उम्मीदवारों की ‘पहली लिस्ट’ पर सुशील आनंद शुक्ला ने क्या कहा?

बीजेपी के उम्मीदवारों को कोई नहीं कर रहा पसंद

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी को यह समझ आ गया है कि उसके उम्मीदवारों को अपनी पार्टी के लोग ही नहीं पसंद कर रहे हैं. इस बीच, बीजेपी ने कहा है कि उसने अब तक दूसरी लिस्ट जारी नहीं की है. सोशल मीडिया में जो लिस्ट वायरल है, वह फर्जी है. बहरहाल, बता दें कि छत्तीसगढ़ में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. छत्तीसगढ़ के साथ मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में भी विधानसभा के चुनाव कराए जाएंगे. निर्वाचन आयोग इसकी तैयारियों में लगा हुआ है.

Also Read: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की 21 उम्मीदवारों की लिस्ट, पूरी सूची यहां देखें

चुनाव आयोग का निर्देश- चुनावों में न हों हिंसा

निर्वाचन आयोग की टीम सभी पांच चुनावी राज्यों का दौरा कर चुकी है. टीम ने चुनावी राज्यों में जाकर वहां के शीर्ष अधिकारियों के साथ चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की. इसके बाद शुक्रवार को नई दिल्ली में ऑब्जर्वर्स की मीटिंग की. बाद में मीडिया को बताया कि सभी ऑब्जर्वर्स से कहा गया है कि वे यह सुनिश्चित करें कि राज्यों के चुनाव हिंसा से मुक्त हों. चुनावों में धन-बल का प्रयोग न हो. कदाचारमुक्त चुनाव कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं.

Also Read: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव पर बड़ा अपडेट, दिल्ली में बैठक के बाद निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कही ये बात

इसी सप्ताह हो सकता है विधानसभा चुनावों का ऐलान

यहां बताना प्रासंगिक होगा कि इसी सप्ताह विधानसभा के चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है. बीजेपी ने 21 प्रत्याशियों की पहली सूची पहले ही जारी कर दी है. बताया जा रहा है दूसरी सूची में कई कद्दावर नेताओं के नाम हैं. इनमें कई सांसद और मंत्री भी शामिल हैं. बहरहाल, बीजेपी ने इस बात से इंकार किया है कि उसने प्रत्याशियों की कोई दूसरी लिस्ट जारी की है. दूसरी ओर, कांग्रेस को बैठे-बिठाए बीजेपी पर तंज कसने का मौका मिल गया है.

Also Read: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले गरमाया आरक्षण का मामला, सीएम बघेल ने कह दी ये बात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें