11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सस्ते दर पर खाद और बीज देने के नाम पर कोडरमा में ठगी, करीब 100 लोगों से करोड़ों की राशि लेकर हुआ फरार

कोडरमा में कंपनी का डीलरशिप समेत सस्ते दर पर खाद-बीज के नाम पर करीब 100 लोगों से करोड़ों का ठगी करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस जांच-पड़ताल तेज कर दी है.

Jharkhand news: कंपनी का डीलरशिप देने, कृषि सामान बेचने एवं खाद और बीज देने के नाम पर लाखों का फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है. पुलिस की जांच में यह बात सामने आयी है कि सस्ते दर पर कृषि सामान, खाद-बीज आदि उपलब्ध कराने और इसे बेचकर अच्छा मुनाफा कमाने का अवसर का सब्जबाग दिखा लोगों से ठगी की गई. यही नहीं अंदेशा है कि कंपनी के अधिकारी और प्रतिनिधि बनकर जिले के करीब सौ लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी की गई है. हालांकि, प्रारंभिक तौर पर आधा दर्जन लोगों से करीब 20 लाख रुपये ठगी की शिकायत सामने आयी है.

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार, पूरे मामले का खुलासा थाना क्षेत्र के कानूनगो बीघा निवासी सरयू राणा पिता स्वर्गीय धर्म राणा द्वारा थाना में दिए गए आवेदन के बाद हुआ है. आवेदन में सरयू राणा ने कहा है कि थाना क्षेत्र के बाईपास रोड स्थित क्षत्रिय धर्मशाला के समीप स्थित फार्मिंग एग्रीटेक कंपनी के छह लोग मेरे घर पर गत एक अप्रैल को आये थे. उक्त लोगों ने अपना नाम अजय सिंह, अविनाश यादव पिता राम प्रसाद, राकेश सिंह, जितेंद्र सिंह पिता स्वर्गीय कृष्णा सिंह, प्रतीक सिंह, सौरभ सिंह पिता जितेंद्र सिंह बताते हुए कहा था कि वे लोग क्षत्रिय धर्मशाला के समीप कुशवाहा काम्प्लेक्स में संचालित फार्मिंग एग्रीटेक कंपनी के डायरेक्टर, मैनेजर एवं स्टाफ हैं.

सस्ते दर पर पौधा एवं खाद-बीज का उपलब्ध कराने का दिखाया सब्जबाग

इस दौरान इनलोगों ने बताया कि सरकार से स्वीकृति प्राप्त कर खेती करने में लोगों को मदद करने के लिए इस कंपनी को खोले हैं. इस कंपनी से जो लोग जुड़ेंगे उन्हें सस्ते दर पर पौधा तथा कृषि सामान बेचने के लिए खाद एवं बीज दिया जाएगा. इसके लिए गोदाम की व्यवस्था करना होगा. साथ ही अग्रिम राशि भी जमा करना पड़ेगा. उनलोगों ने इस व्यवसाय में अच्छी आमदनी होने एवं डीलरशिप दिलवाने का सब्जबाग दिखाया. इसके बाद मैंने अपनी पत्नी के नाम से डीलरशिप लेने के लिए चार लाख रुपये एवं पौधा खरीदने के लिए 97 हजार रुपये फोन पे और नेफ्ट के जरिए कंपनी के कोडरमा ब्रांच के एक्सिस बैंक खाता में जमा किया. उस समय उक्त लोगों ने भरोसा जितने के लिए कंपनी का जीएसटी नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि भी उपलब्ध कराया.

Also Read: गुमला के साप्ताहिक बाजार में बन रहे मजदूर भवन का विरोध, सैकड़ों दुकानदार को जीविका छिन जाने का डर

इनसे भी हुई लाखों की ठगी

आवेदन में सरयू ने बताया है कि मेरे अलावा आरोपियों ने यही सब्जबाग दिखाकर बेकोबर, बेलगढा निवासी गौतम मोदी से तीन लाख 20 हजार, बरवाडीह थाना मरकच्चो निवासी प्रियंका कुमारी से एक लाख 85 हजार, तिलैया थाना क्षेत्र के गुमो निवासी अनिल वर्मा से दो लाख 50 हजार, दिनेश वर्मा से एक लाख 10 हजार, कोडरमा थाना क्षेत्र के डूमरडीहा निवासी पंकज कु. पासवान से 3 लाख 80 हजार, गोविंदपुर जिला गिरीडीह निवासी शीला वर्मा से एक लाख 55 हजार रुपये का ठगी कर लिया है. जब हमलोग 16 जून को कंपनी के लोगों से मिलने कुशवाहा काम्प्लेक्स पहुंच, तो सभी व्यक्ति फरार मिले और ऑफिस में ताला लगा पाया. तब हमलोगों को ठगी का एहसास हुआ. उस दौरान वहां अन्य लोग भी आए थे, जिनके साथ ठगी की गई थी.

करीब 100 लोगों से करोड़ों की ठगी

आवेदन में सरयू ने यह भी कहा है कि वे लोग करीब 100 लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी कर फरार हो गए हैं. सभी लोगों के पास पैसे देने का साक्ष्य भी है. खुद को कंपनी का अधिकारी बताने वाले लोग कार से हमलोगों के पास आते थे. सरयू का आरोप है कि इस मामले में तिलैया थाना क्षेत्र का विशुनपुर निवासी जितेंद्र सिंह पिता कृष्णा सिंह षड्यंत्र में शामिल है. आवेदन में सरयू के अलावा भुक्तभोगी गौतम मोदी, प्रियंका कुमारी, अनिल वर्मा, दिनेश वर्मा, पंकज कुमार पासवान व शीला वर्मा के हस्ताक्षर हैं. पुलिस ने आवेदन के आधार पर कांड संख्या 170/22 दर्ज किया है.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel