13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaitra Navratri 2022: कुछ ही दिनों में शुरू होगी नवरात्रि, इस साल घोड़े पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा

Chaitra Navratri 2022: चैत्र महीने में आने वाली नवरात्रि को चैत्र नवरात्रि व शरद ऋतु में आने वाले नवरात्रि को शारदीय नवरात्रि कहते हैं. इस साल चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 2 अप्रैल से हो रही है.

Chaitra Navratri 2022: चैत्र नवरात्रि 02 अप्रैल (Chaitra Navratri 2022 Start Date) से शुरु हो रही है, जो 11 अप्रैल तक रहेगी. चैत्र महीने में आने वाली नवरात्रि को चैत्र नवरात्रि व शरद ऋतु में आने वाले नवरात्रि को शारदीय नवरात्रि कहते हैं.

कलश स्थापन का शुभ समय क्या होगा ?

चैत्र नवरात्रि 2022 तिथि और कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त

चैत्र नवरात्रि 2022 आरंभ – 02 अप्रैल 2022, दिन शनिवार

चैत्र नवरात्रि 2022 समाप्ति – 11 अप्रैल 2022, सोमवार

कलश स्थापना शुभ मुहूर्त – 02 अप्रैल, प्रात: 06:01 से 08:29 तक

अभिजीत मुहूर्त – दोपहर 11:28 से 12:18 तक

चैत्र नवरात्रि 2022 घटस्थापना शुभ मुहूर्त

चैत्र प्रतिपदा तिथि पर घट स्थापना की जाती है. इस बार चैत्र नवरात्रि पर घट स्थापना का शुभ मुहूर्त 02 अप्रैल को सुबह 06 बजकर 10 मिनट से 08 बजकर 29 मिनट तक है. ऐसे में घटस्थापना का शुभ मुहूर्त 02 घंटे 18 मिनट तक का है.

मां दुर्गा के आगमन की सवारी और महत्व

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, जब नवरात्रि का प्रारंभ शनिवार या मंगलवार को होता है, तो मां दुर्गा का आगमन घोड़े की सवारी पर होता है. घोड़ा उनका वाहन होता है. इस साल 02 अप्रैल दिन शनिवार को चैत्र नवरात्रि का प्रारंभ हो रहा है. दिन के आधार पर इस साल मां दुर्गा घोड़े पर सवार होकर पृथ्वी लोक आएंगी.

Chaitra Navratri 2022: चैत्र नवरात्रि (कैलेंडर 2022)

चैत्र नवरात्रि पहला दिन – 02 अप्रैल – घटस्थापना, मां शैलपुत्री का पूजन

चैत्र नवरात्रि दूसरा दिन – 03 अप्रैल – मां ब्रह्मचारिणी का पूजन

चैत्र नवरात्रि तीसरा दिन – 04 अप्रैल – मां चंद्रघंटा का पूजन

चैत्र नवरात्रि चौथा दिन – 05 अप्रैल – मां कुष्मांडा का पूजन

चैत्र नवरात्रि पांचवां दिन – 06 अप्रैल – मां स्कंदमाता का पूजन

चैत्र नवरात्रि छठा दिन – 07 अप्रैल – मां कात्यायनी का पूजन

चैत्र नवरात्रि सातवां दिन – 08 अप्रैल – मां कालरात्रि का पूजन

चैत्र नवरात्रि आठवां दिन – 09 अप्रैल – मां महागौरी का पूजन, दुर्गाष्टमी

चैत्र नवरात्रि नवां दिन – 10 अप्रैल – राम नवमी

चैत्र नवरात्रि दसवां दिन – नवरात्रि पारण

चैत्र नवरात्रि पर बन रहे ये शुभ योग

चैत्र नवरात्रि पर रवि पुष्य नक्षत्र के साथ सर्वार्थ सिद्धि व रवि योग का शुभ योग बन रहा है. सर्वार्थ सिद्धि योग का संबंध मां लक्ष्मी से होता है. माना जाता है कि इस योग में किए गए कार्य का आरंभ में सफलता हासिल होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें