22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaitra Navratri 2022: चैत्र नवरात्रि पर भूलकर भी न करें ये काम, हो सकती है परेशानी

Chaitra Navratri 2022: इस बार चैत्र नवरात्रि 2 अप्रैल से शुरु हो रही है. नवरात्रि के दौरान कुछ खास काम करने की मनाही है. आज हम आपको इन्हीं कामों के बारे में बता रहे हैं, जो इस प्रकार है

Chaitra Navratri 2022: हिंदू धर्म में नवरात्रि का बड़ा महत्व है. इस त्योहार में भक्त 9 दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा करते हैं. इस बार चैत्र नवरात्रि 2 अप्रैल से शुरु हो रही है. नवरात्रि के दौरान कुछ खास काम करने की मनाही है. मान्यता है कि इन कामों को करने से देवी नाराज हो जाती हैं और शुभ फल भी नहीं मिलते. आज हम आपको इन्हीं कामों के बारे में बता रहे हैं, जो इस प्रकार है

दिन में बिल्कुल सोना नहीं चाहिए

चैत्र नवरात्रि के दौरान यदि किसी ने उपवास रखा है तो उसे दिन में बिल्कुल सोना नहीं चाहिए बल्कि माता की भक्ति (maa durga navratri) में ध्यान लगाना चाहिए.

लहसुन-प्याज का सेवन न करें

लहसुन और प्याज तामसिक भोजन होता है. इसके सेवन से मन की एकाग्रता भंग होती है. वह मानसिक थकान होता है. इस लिए नवरात्रि में तामसिक भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए.

शराब का सेवन न करें

वैसे तो शराब का सेवन सदैव ही हानिकारक होता है और चैत्र नवरात्रि तो मां दुर्गा की आराधना के लिए सबसे पवित्र दिन माने जाते हैं. इसीलिए नवरात्रि के दौरान शराब का सेवन नहीं करना चाहिए इससे देवी मां क्रोधित हो जाती हैं.

बाल कटवाना नहीं चाहिए

नवरात्रि में बाल कटवाना और सेविंग नहीं करना चाहिए. मान्यता है कि कटिंग से धन होती है. वह लक्ष्मी देवी नाराज होती है.

चमड़े की वस्तु का प्रयोग न करें

नवरात्र व्रत करने वाले लोगों को नवरात्रि के दौरान चमड़े की वस्तु जैसे बेल्ट, जूते, चप्पल या पर्स वगैराह नहीं रखने चाहिए और न ही मंदिर के आस-पास ऐसी कोई वस्तु रखनी चाहिए.

घर खाली न छोड़ें

यदि आपने अपने घर में नवरात्रि में कलश स्थापना कर अंखड ज्योति जलाई है तो घर को सूना न छोड़ें. घर में कोई न कोई सदस्य अवश्य रहना चाहिए. नवरात्रि के दौरान घर के सूना छोड़ना अशुभ माना जाता है. इसलिए ऐसा करने से बचना चाहिए.

ब्रह्मचर्य का पालन करें

नवरात्रि के 9 दिन साधना कर अपनी आध्यात्मिक शक्ति जगाने के लिए होते हैं. इन 9 दिनों में ब्रह्मचर्य का पालन सिर्फ तन से ही नहीं बल्कि मन से भी करना चाहिए. किसी भी तरह का कामुक विचार मन में न लाएं और महिलाओं से दूरी बनाकर रहें. नवरात्रि में भूलकर भी किसी महिला का अपमान न करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें