मुख्य बातें
Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के पहले चरण में विस्फोटों और नक्सली मुठभेड़ के बीच मतदान संपन्न हो गया. शाम पांच बजे तक 70.78 फीसदी मतदान हुआ. इसके साथ ही 20 विधानसभा के 223 उम्मीदवारों की किस्मत इवीएम में लॉक हो गई. 20 में 16 सीटें ऐसी हैं, जहां महिला वोटर निर्णायक भूमिका में हैं. बीजेपी नेता डॉ रमन सिंह ने 20 में से 14 सीटें जीतने का दावा किया है, तो कांग्रेस पार्टी ने सभी 20 सीटों पर जीत दर्ज करने का दावा किया है. डॉ रमन सिंह ने कहा कि कवर्धा में मोहम्मद अकबर हार रहे हैं, तो कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि राजनांदगांव में डॉ रमन सिंह हार रहे हैं.
