24.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभिषेक बनर्जी के करीबी TMC नेता विनय मिश्रा की जमानत पर फैसला सुरक्षित, सीबीआई ने बेल का किया विरोध

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई सुनवाई के दौरान मवेशी और कोयला तस्करी मामले के आरोपित विनय मिश्रा की हिरासत देने की सीबीआई ने मांग की.

कोलकाताः केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कलकत्ता उच्च न्यायालय में तृणमूल कांग्रेस के नेता और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के करीबी माने जाने वाले विनय मिश्रा की जमानत का विरोध किया है. एक याचिका पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई सुनवाई के दौरान मवेशी और कोयला तस्करी मामले के आरोपित विनय मिश्रा की हिरासत देने की सीबीआई ने मांग की.

सीबीआई के वकील वाईजे दस्तूर ने सोमवार को जस्टिस तीर्थंकर घोष की पीठ के एक सवाल के जवाब में कही. दरअसल, कोयला चोरी और गौ तस्करी मामले में सीबीआई द्वारा दाखिल प्राथमिकी को रद्द करने की मांग करते हुए तृणमूल कांग्रेस की युवा शाखा के नेता विनय मिश्रा ने अदालत में याचिका लगायी है. सोमवार को वर्चुअल हियरिंग के दौरान सीबीआई के वकील ने अपनी दलील रखी.

सीबीआई के सूत्रों के मुताबिक, विनय अब वानुअतु में है, जो प्रशांत महासागर में एक द्वीप है. सीबीआई ने इंटरपोल से विनय के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की अपील की. लेकिन, अभी तक इस पर कार्रवाई नहीं हुई है. ऐसे में जज ने सीबीआई के वकील से पूछा कि क्या जांच एजेंसी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई के लिए राजी है?

Also Read: कोयला चोरी मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, अभिषेक के करीबी विनय मिश्रा के रिश्तेदार को दिल्ली से किया गिरफ्तार

इस पर दस्तूर ने कहा कि वे आभासी सुनवाई (वर्चुअल हियरिंग) के लिए सहमत नहीं हैं. मिश्रा 12 जुलाई तक देश लौट आयें और जांच में सहयोग करें, तो उनके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी नहीं होगा. हालांकि, विनय के वकील मिलन मुखर्जी ने कहा कि मौजूदा हालात में उनके मुवक्किल वर्चुअल हियरिंग के लिए राजी हो गये हैं.

सीबीआई ने विनय मिश्रा की कस्टडी मांगी

आखिरकार सीबीआई के वकील ने साफ कर दिया कि जब तक विनय मिश्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ नहीं की जायेगी, तब तक इस पूरे प्रकरण पर से पर्दा उठना असंभव है. इसीलिए वर्चुअल सुनवाई की बजाय विनय मिश्रा को गिरफ्तार करने और देश लाने की अनुमति दी जानी चाहिए. कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया.

Also Read: कोयला व पशु तस्करी मामला : विनय मिश्रा को गिरफ्तारी से मिलेगा संरक्षण या नहीं, सुनवाई 9 को

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels