मुख्य बातें
Bollywood & TV LIVE Updates : आशिकी फेम एक्टर राहुल रॉय कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. कुछ समय पहले ही एक्टर की ब्रेन सर्जरी हुई थी. राहुल ने अपनी इंस्टाग्राम पर इस बारे में जानकारी देते हुए लिखा, उनकी बहन और भाई भी कोविड-19 पॉज़िटिव पाये गये है. इधर एक्टर कबीर बेदी ने अपनी बायोग्राफी ‘स्टोरीज आई मस्ट टेल: द इमोशनल लाइफ ऑफ द एक्टर’ ( Kabir Bedia Book Stories I Must Tell)में अपने बड़े बेटे सिद्धार्थ बेदी की आत्महत्या को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
