13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अजय देवगन की मां का किरदार निभाने में नहीं थी कोई दिलचस्पी, पॉपुलर एक्ट्रेस मधु ने बॉलीवुड की खोली पोल

90 दशक की पॉपुलर अभिनेत्रियों में से एक मधु ने एक इंटरव्यू में कुछ सनसनीखेज खुलासे किये हैं. उन्होंने कहा कि मैंने और अजय देवगन ने एक ही फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. लेकिन कुछ सालों बाद मुझे मां के रोल ऑफर होने लगे, जिसके बाद मैंने इस इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया.

1990 के दशक की सबसे प्रसिद्ध अभिनेत्रियों में से एक मधु के नाम कुछ यादगार फिल्में हैं. उन्होंने फूल और कांटे, रोजा, दिलजले, यशवंत और ज़ालिम जैसी फिल्मों से दर्शकों के दिल में अपनी जगह बनाई. हालांकि करियर के पीक पर उन्होंने एक्टिंग छोड़ने का फैसला किया. अब सालों बाद एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के पीछे की वजह के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि उस समय उन्हें जिस तरह की भूमिकाएं ऑफर की जा रही थीं, उससे वह खुश नहीं थीं.

अजय देवगन की मां बनने से मधु ने कह दिया था ना

मधु को हाल ही में चेन्नई में एक कार्यक्रम में भाग लेते देखा गया. वहां बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि वह ऑनस्क्रीन किसी लीडिंग स्टार की मां का किरदार नहीं निभाना चाहतीं. उन्होंने अजय देवगन का उदाहरण देते हुए कहा, ‘मुझे अजय देवगन की मां का किरदार निभाने में कोई दिलचस्पी नहीं है और यह एक संभावित परिदृश्य है. हम दोनों एक साथ ही इंडस्ट्री में लॉन्च हुए थे और एक ही उम्र के हैं, फिर मैं कैसे उनकी मां का रोल निभाऊं’. बता दें कि साल 1991 में आई मधु की पहली फिल्म, फूल और कांटे में अजय देवगन भी लीड रोल में थे.

मधु ने क्यों छोड़ी बॉलीवुड इंडस्ट्री?

मधु ने आगे बताया कि किस वजह से उन्होंने इंडस्ट्री को अलविदा कहा. इस मामले पर बात करते हुए उन्होंने दावा किया कि वह मिल रहे रोल से खुश नहीं थी. जैसे ही मुझे एक कारण मिला, जो कि मैं शादी करना चाहती थी, मैंने बॉलीवुड इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया. मधु ने साझा किया कि इंडस्ट्री में चीजें बेहतरी के लिए बदल रही हैं. उदाहरण के तौर पर तब्बू का हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि कैसे भूल भुलैया 2 की अभिनेत्री ने हाल अजय देवगन संग कई धमाकेदार फिल्में की है और सभी में वह लीड रोल में ही नजर आईं.

Also Read: Bigg Boss OTT 2: फलक नाज-अविनाश सचदेव के बीच बढ़ी नजदिकियां, क्या बिग बॉस घर में शुरू हो रही नयी लवस्टोरी

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel