22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमीन विवाद को लेकर धनबाद में ढुलू और कांग्रेसी समर्थकों में खूनी संघर्ष, 5 घायल, दो की हालत गंभीर

जमीन विवाद को लेकर धनबाद के महुदा क्षेत्र में बाघमारा विधायक ढुलू महतो समर्थक और कांग्रेस समर्थकों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान काफी लाठी-डंडे चले. फायरिंग की भी खबर है. घटनास्थल पर एक खोखा भी मिला है. खूनी संघर्ष में 5 लोग घायल हो गये हैं.

Jharkhand Crime News (महुदा, धनबाद) : धनबाद जिला अंतर्गत महुदा थाना क्षेत्र की तारगा पंचायत के डीएवी महुदा से कतरास सिक्स लेन सड़क किनारे जमीन विवाद को लेकर बाघमारा विधायक ढुलू महतो समर्थक तारगा के ग्रामीणों और कांग्रेस नेता शेख गुड्ड, कमला कुमारी समर्थक संतोष कुमार रवानी के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान लाठी-डंडे चले. दोनों ओर से फायरिंग होने की बात भी सामने आयी है.

घटना में तारगा के हराधन महतो, हरिपद महतो, मनोरंजन कुमार महतो, खाकपति महतो, वीरेंद्र महतो जख्मी हो गये. इसमें दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है. सभी घायल एक ही पक्ष से विधायक समर्थक बताये जाते हैं. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में तारगा की महिलाएं पहुंची थी. कांग्रेस नेता शेख गुड्डू, कमला कुमारी भी घटनास्थल पर मौजूद थी.

सूचना मिलने पर महुदा पुलिस ने पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया. घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल एंड कॉलेज हाॅस्पिटल, धनबाद भिजवाया. घटनास्थल पर एक खोखा भी मिला है. सूचना पाकर बाघमारा एसडीपीओ निशा मुर्मू घटनास्थल पर पहुंची और घटना की जानकारी ली.

Also Read: धनबाद के SDM सुरेंद्र कुमार का तबादला, झारखंड प्रशासनिक सेवा के 12 अधिकारियों की हुई ट्रांसफर-पोस्टिंग
क्या कहते हैं कांग्रेस समर्थक संतोष रवानी

कांग्रेस नेता शेख गुड्डू समर्थक संतोष कुमार रवानी ने बाघमारा एसडीपीओ निशा मुर्मू को बताया कि अपनी खरीदी हुई जमीन पर बाउंड्री वॉल निर्माण करा रहे थे. उसने जमीन का कागजात भी प्रस्तुत किया. तारगा के ग्रामीणों ने मेरे साथ मारपीट और फायरिंग की. उसने एसडीपीओ से स्पष्ट कहा कि किसी हालत में बाउंड्री वाॅल का काम बंद नहीं होगा.

क्या कहते हैं विधायक समर्थक ग्रामीण

इधर, विधायक ढुलू महतो समर्थक तारगा के ग्रामीणों ने एसडीपीओ निशा मुर्मू से कागजात प्रस्तुत करने के लिए 10 दिनों का समय मांगा. इस पर उन्होंने संतोष रवानी से 10 दिनों तक काम बंद रखने को कहा. ग्रामीणों का कहना है कि जिस जमीन पर चहारदीवारी बनायी जा रही है, वह गैर मजरूआ है. उस पर पूर्वजों के समय से गांव के बच्चे फुटबॉल खेलते आ रहे हैं. गलत तरीके से कागजात बनाकर जमीन पर कब्जा किया जा रहा है. बाघमारा के पूर्व सीओ ने जनवरी माह में वहां काम बंद कराया था. संतोष रवानी द्वारा बाहर से लोगों को बुला कर ग्रामीणों पर हमला करवाया गया. फायरिंग भी कराया गया. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की मौजूदगी में घटना घटी.

इस संबंध में ग्रामीणों ने विधायक, डीएसपी व अन्य अधिकारियों को घटना की जानकारी दी है. इधर, घटना की सूचना पाकर महुदा क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य संतोष कुमार महतो तारगा पहुंचे और ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली. उन्होंने डीसी से पूरे मामले की जांच की मांग की है.

Also Read: ओलंपिक में मान बढ़ाने वाली झारखंड की बेटियां पहुंची घर, CM हेमंत सोरेन ने दिये 50-50 लाख, देखें Pics

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel