13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुश्किल में शुभेंदु अधिकारी! सुरक्षाकर्मी की मौत के मामले में फिर से दर्ज हुई प्राथमिकी

Suvendu Adhikari News, Bengal News: तीन साल पहले उनके सुरक्षाकर्मी की मौत के मामले में नये सिरे से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें शुभेंदु अधिकारी की भूमिका पर सवाल खड़े किये गये हैं.

कोलकाताः पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होने वाले शुभेंदु अधिकारी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. करीब तीन साल पहले उनके सुरक्षाकर्मी की मौत के मामले में नये सिरे से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें शुभेंदु अधिकारी की भूमिका पर सवाल खड़े किये गये हैं.

शुभेंदु अधिकारी इस समय भाजपा में हैं और नंदीग्राम विधानसभा सीट से ममता बनर्जी को हराकर सदन में नेता प्रतिपक्ष हैं. अक्टूबर 2018 में शुभेंदु के बॉडीगार्ड सुब्रत चक्रवर्ती ने कथित तौर पर खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी. अब उसकी मौत की जांच के लिए नये सिरे से प्राथमिकी दर्ज की है.

इस केस में आइपीसी की धारा 302 यानी हत्या और 120बी यानी साजिश की धाराएं लगायी गयी हैं. पूर्व मेदिनीपुर के कांथी थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ यह प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसके बाद माना जा रहा है कि शुभेंदु अधिकारी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस मामले में जल्द ही शुभेंदु को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.

Also Read: शुभेंदु अधिकारी से नाराज BJYM अध्यक्ष सौमित्र खान ने दिया इस्तीफा, अमित शाह को करना पड़ा हस्तक्षेप

कांथी स्थित किराये के एक मकान में सुब्रत चक्रवर्ती 13 अक्टूबर 2018 को गोली लगी हालत में मिले थे. उनकी सर्विस रिवॉल्वर पास ही में पड़ी मिली थी, जिससे गोली चली थी. दावा किया गया था कि उन्होंने खुद को गोली मारी थी. तत्काल उन्हें एक निजी अस्पताल में ले जाया गया था, जहां दो दिनों के इलाज के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया था.

तब शुभेंदु अधिकारी तृणमूल कांग्रेस में थे और राज्य के परिवहन मंत्री थे. उस समय पुलिस ने दावा किया था कि बॉडीगार्ड ने खुद को गोली मारी है. अब मृतक की पत्नी ने कथित तौर पर नये सिरे से पुलिस के पास जांच की गुहार लगायी है. उसने दावा किया है कि उनके पति को गोली मारी गयी थी. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Also Read: फिर दिल्ली जा रहे हैं शुभेंदु अधिकारी, भाजपा और तृणमूल में अटकलों का बाजार गर्म
सुब्रत की पत्नी ने दर्ज करायी है नयी शिकायत

इतना ही नहीं, दिवंगत सुब्रत की पत्नी ने जो शिकायत दर्ज करायी है, उसमें लिखा है कि उनके पति को इलाज के लिए कोलकाता ले जाया गया, लेकिन इसमें काफी देर कर दी गयी. समय रहते यदि उनके पति को कोलकाता ले जाया जाता, तो शायद उनकी जान बच सकती थी. इधर, भाजपा का दावा है कि शुभेंदु अधिकारी को परेशान करने के लिए ही तीन साल पुराने मामले को दोबारा शुरू किया जा रहा है.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें