10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीरभूम की बर्बर कहानी- जिंदा जलाने से पहले बेदम पीटे गये थे लोग, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा

Birbhum Brutal Killing : गांव में रहने वाले तृणमूल कांग्रेस के पंचायत स्तर के उप-प्रधान भादू शेख की बम मार कर हत्या कर दी गयी थी. इसके कुछ घंटों के अंदर उन्मादी भीड़ ने करीब दर्जन भर मकानों पर पेट्रोल बम से हमला कर आग लगा दी थी.

कोलकाता/रामपुरहाट: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बीरभूम (Birbhum) के रामपुरहाट ब्लॉक (Rampurhat Block) स्थित बागटुई गांव (Bagtui Village) में दो बच्चों व तीन महिलाओं समेत आठ लोगों को जिंदा जलाने से पहले बुरी तरह पीटा गया था. ऐसे संकेत शवों के पोस्टमॉर्टम की प्राथमिक रिपोर्ट से मिले हैं. यह जानकारी पुलिस सूत्रों से मिली है. रामपुरहाट अस्पताल के एक सूत्र की मानें, तो शवों के अंत्यपरीक्षण व फोरेंसिक विशेषज्ञों की प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि पहले उस गांव में पीड़ितों को बुरी तरह पीटा गया. फिर उन्हें घर में बंद कर आग लगा दी गयी.

पेट्रोल बम से मकानों को जलाया गया

मालूम रहे कि रामपुरहाट के बागटुई गांव में मंगलवार को तड़के करीब दर्जनभर मकानों में कथित तौर पर लगायी गयी आग में दो बच्चों व तीन महिलाओं सहित कुल आठ लोगों की जल कर मौत हो गयी थी. इससे पहले सोमवार को उस गांव में रहने वाले तृणमूल कांग्रेस के पंचायत स्तर के उप-प्रधान भादू शेख की बम मार कर हत्या कर दी गयी थी. इसके कुछ घंटों के अंदर उन्मादी भीड़ ने करीब दर्जन भर मकानों पर पेट्रोल बम से हमला कर आग लगा दी थी.

Also Read: बीरभूम कांड पर बोले बुद्धिजीवी: बर्बर हत्या की निंदा के लिए रैली निकालने का साहस नहीं जुटा पा रहे
भादू समर्थकों ने मकानों में लगायी आग

कहा जा रहा है कि यह भीड़ भादू के समर्थकों की थी, जिसने बदले की आग में कई मकानों में तब आग लगायी, जब अंदर कई लोग मौजूद थे. राज्य सरकार की ओर से घटना की पड़ताल के लिए विशेष जांच टीम(एसआइटी) गठित की गयी है. मामले में अब तक 21 लोगों को गिरफ्तारी हो चुकी है. एसआइटी के सदस्यों ने जांच में मिले तथ्यों के आधार पर वारदात के समय लापरवाही बरतने के आरोप में 12 प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की है.

Also Read: बीरभूम नरसंहार: रामपुरहाट कांड में मृतकों के परिजनों को सरकारी नौकरी, आर्थिक सहायता का ममता ने किया ऐलान
सीएम ममता बनर्जी ने की हाई लेवल मीटिंग

इधर, बागटुई गांव जाने से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मनोज मालवीय व एसआइटी के सदस्यों के साथ बैठक की. पुलिस अधिकारियों ने अब तक की जांच से मुख्यमंत्री को अवगत कराया.

Also Read: बीरभूम की वारदात पर बोलीं ममता- बिहार, यूपी, राजस्थान में ऐसी घटनाएं होती रहती हैं, अधीर ने कही ये बात

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel