13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार MLC चुनाव: सिवान में मतदान के बाद प्रत्याशी के काफिले पर ताबड़तोड़ फायरिंग, एक की मौत, 2 जख्मी

बिहार विधान परिषद चुनाव के मतदान के बाद सिवान में एक एमएलसी उम्मीदवार के काफिले पर गोलीबारी की गयी. इसमें दो लोग गोली लगने से जख्मी हुए हैं जबकि एक युवक की मौत हो गयी.

बिहार विधान परिषद चुनाव सोमवार को संपन्न हुए. सिवान में मतदान के बाद लौट रहे निर्दलीय उम्मीदवार रईस खान के काफिले पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी. घटना हुसैनगंज थाना क्षेत्र के महूअल गांव के पास की है. फायरिंग में दो लोगों को गोली लगी है. वहीं गलतफहमी में काफिले से अलग चल रहा एक युवक इसका शिकार हो गया और उसकी मौत हो गयी.

मतदान के बाद प्रत्याशी के काफिले पर गोलीबारी

सिवान में एमएलसी चुनाव के मतदान के बाद प्रत्याशी के काफिले पर गोलीबारी की गयी. बताया जा रहा है कि उम्मीदवार रईस खान निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे. मतदान प्रक्रिया समाप्त होने के बाद वो घर लौट रहे थे. अचानक उनके काफिले पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गयी. दो लोग गोली लगने से जख्मी हुए.

गलतफहमी में युवक को मौत के घाट उतारा

वहीं एक युवक जो इस काफिले में शामिल नहीं था लेकिन उसकी बोलेरो ठीक पीछे ही थी, उसे उम्मीदवार के साथ का आदमी समझकर गोली मार दी गयी. जिससे मौत हो गयी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मृतक सिसवन थाना क्षेत्र का विनोद यादव बताया जा रहा है. घायल बबलू खान और भूलन मियां का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

Also Read: पुलवामा में आतंकवादियों ने बिहार के दो लोगों को मारी गोली, बेतिया निवासी पिता-पुत्र अस्पताल में भर्ती
हुसैनगंज में सड़क किनारे गोलीबारी

सिवान के पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार ने बताया कि पुलिस को ये सूचना मिली कि हुसैनगंज के किसी क्षेत्र में गाड़ी से लौट रहे लोगों पर सड़क के किनारे कहीं से गोलियां चलाई गई. इस गोलीबारी में एक व्यक्ति जिसे गोली लगी है, उसे खतरे से बाहर बताया जा रहा है.

बारात से लौट रहे व्यक्ति की मौत

सिवान के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक दूसरा व्यक्ति जिसे गोली लगी है उसका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. मामले की जांच जारी है. वहीं एक व्यक्ति की मौत की भी सूचना मिली है, जो दूसरी गाड़ी से एक बारात से लौट रहा था.

सिवान में कुल 99.46 प्रतिशत मदान

बता दें कि सिवान में कुल 99.46 प्रतिशत मदान हुआ था. सभी प्रखंडों में प्राधिकार चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. किसी भी प्रखंड से किसी प्रकार की अनियमितता, कमी या हो हल्ला-हंगामे की खबर नहीं मिली थी. निर्वाचक प्रतिनिधियों ने गंभीरता दिखाई और अपने मताधिकार को लेकर सक्रिय रहे. इस दौरान प्रशासनिक तैयारी चाक चौबंद रही. लेकिन इस एक घटना ने सिवान में दशहत मचा दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें