9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: झोपड़ी के अंदर चलाई जा रही थी मिनी गन की फैक्ट्री, पुलिस ने की छापेमारी, दो तस्कर गिरफ्तार

मधेपुरा के मठाही शिविर क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर भान वार्ड नंबर आठ स्थित सोनाइ स्थान तालाब के पास झोंपड़ी में छापेमारी कर पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया. इस दौरान चार अर्धनिर्मित पिस्तौल, बैरल, मैगजीन, स्प्रिंग सहित भारी मात्रा में हथियार बनाने का औजार तथा मोबाइल फोन बरामद किया गया है. वहीं तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से दो मुंगेर जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.

मधेपुरा के मठाही शिविर क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर भान वार्ड नंबर आठ स्थित सोनाइ स्थान तालाब के पास झोंपड़ी में छापेमारी कर पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया. इस दौरान चार अर्धनिर्मित पिस्तौल, बैरल, मैगजीन, स्प्रिंग सहित भारी मात्रा में हथियार बनाने का औजार तथा मोबाइल फोन बरामद किया गया है. वहीं तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से दो मुंगेर जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.

झोंपड़ी में मिनी गन फैक्ट्री चलायी जा रही थी

सदर थाना में रविवार को आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि एसडीपीओ अजय नारायण यादव के पर्यवेक्षण में मठाही शिविर प्रभारी अवर निरीक्षक अमित कुमार राय के नेतृत्व में कमांडो एवं टेक्निकल सेल द्वारा छापेमारी को अंजाम दिया गया. इस दौरान दिनेश कुमार पासवान की झोंपड़ी में मिनी गन फैक्ट्री चलायी जा रही थी. मौके से श्याम कुमार पासवान व मुंगेर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ओसिम और मुन्ना को गिरफ्तार किया गया.

ये सामान हुए बरामद

एसपी ने बताया कि मिनी गन फैक्ट्री से चार पिस्तौल का अर्ध निर्मित बॉडी चार, बैरल चार, पिस्तौल का स्लाइडर पांच, पिस्तौल का मैगजीन बनाने का डाय पांच पीस, पिस्तौल के बैरल में लगने वाला गोल आकार बड़ा स्प्रिंग पांच, पिस्तौल के मैगजीन में डालने वाला बड़ा स्प्रिंग 10 पीस, लगा हुआ बड़ा चपटा रेती तीन, मंझला रेती तीन, बिना बेंत के बड़ा चपटा रेती सात, बिना बेंत के मझला चपटा रेती पांच, बेंत लगा हुआ अर्धगोलाकार रेती सात, बिना बेंत लगा हुआ अर्धगोलाकार रेती पांच, बेंत लगा हुआ गोलाकार रेती पांच, बिना बेंत के गोलाकार रेती चार, हथौड़ी दो, फ्रेम में लगा हुआ हेक्सा ब्लेड तीन, हेक्सा ब्लेड 18, लकड़ी का पटरा लगा हुआ लेथ मशीन चार, रेल पटरी का छोटा भाग एक, ड्रील हैंड मशीन एक, छोटा चीजल छह, लोहा का गोलाकार छोटा रड तीन, बड़ा लंबा मोटा कांटी 13, ग्रुब्स कांटी आठ, ग्रब्स बनाने वाला तीन डाय बरामद किया गया.

Also Read: समधिन की हत्या कर शव को जमीन में गाड़ा, कई सालों से पत्नी की तरह रखने लगा था साथ
पूरी टीम होगी पुरस्कृत

एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि मठाही शिविर प्रभारी अमित कुमार, कमांडो हेड विपिन कुमार, विकास, चुनमुन, गोपाल, धर्मेंद्र, टेक्निकल सेल के धीरेंद्र समेत पूरी टीम को पुरस्कृत किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में मुंगेर से लेकर मधेपुरा तक इस गैंग के नेटवर्क की जांच की जा रही है. वहीं इस इलाके में खरीदार कौन हैं, कहां-कहां हथियार की सप्लाई की गयी है, हर बिंदु पर विस्तृत जांच की जा रही है.

Posted by : Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें