10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गड्ढे में डूबने से दो बहनों समेत तीन की हुई मौत

योगापट्टी प्रखंड के रमना भसहवा गांव में रविवार को बाढ़ के पानी में डूबने से दो सगी बहनों की मौत हो गयी.

योगापट्टी (पचं). प्रखंड के रमना भसहवा गांव में रविवार को बाढ़ के पानी में डूबने से दो सगी बहनों की मौत हो गयी. उनकी पहचान ढ़ढ़वा पंचायत के रमना भसहवा गांव निवासी भुटन यादव की सात वर्षीया पुत्री गुड़िया कुमारी व सिंधु कुमारी के रूप में की गयी. परिजनों ने बताया कि दोनों बच्चियां मां को मवेशियों का चारा लाने जाते देख पीछे-पीछे चली गयीं. रास्ते में दोनों का पैर फिसल गया व दोनों बाढ़ के कटाव से बने गड्ढे में जमे पानी में गिर गयी.

गड्ढे में 10 फुट से ज्यादा पानी होने के कारण दोनों डूब गयीं. ग्रामीणों ने दोनों को बचाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों के पहुंचने के पहले ही बच्चियों का दम पानी में निकल चुका था. इधर, नौतन थाने के लक्ष्मीपुर गांव निवासी बच्चा मुखिया के 12 वर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार की रविवार की दोपहर पोखरे में डूबने से मौत हो गयी.

आहर में डूबने से बच्ची की मौत

अकबरपुर (नवादा). प्रखंड क्षेत्र के लखमोहना गांव में आहर में डूबने से 13 वर्षीया बच्ची की मौत हो गयी. उपप्रमुख पति सह पूर्व पंचायत समिति सदस्य उदय सिंह ने बताया कि करकु मांझी की पुत्री सुनीता कुमारी आहर में स्नान करने गयी थी. इसी क्रम में गहरे पानी में चले जाने के कारण वह डूब गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी. कुछ देर बाद शव को उतराते देख लोगों ने उसे बाहर निकाला. वहीं, मृतक के आश्रितों को अंतिम संस्कार के लिए उदय सिंह ने दो हजार रुपये की सहायता राशि उपलब्ध करायी है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel