10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Flood: चंपारण में अंग्रेज जमाने का बना पुल ध्वस्त, नेपाल से आने वाली गाड़ियां भी रूकी, आवागमन बाधित

उत्तर बिहार में बाढ़ और भारी बारिश से कई जिलों में जनजीवन बेहाल हो गया है. मुजफ्फरपुर जिले में भी बाढ़ नये इलाकों में प्रवेश कर रहा है. जिले के आठ प्रखंड के 35 पंचायत बाढ़ से घिर गये है. शहरी इलाकों में भी नाव का परिचालन शुरू हो गया है. अहियापुर थाना क्षेत्र के शिवराहा वासुदेव गांव में घास काटने जा रही चार सगी बहनों में तीन की डूबने से मौत हो गयी. वहीं सुगौली के छपरा बहास स्थित सुगौली-छपरा बहास मुख्य मार्ग पर अंग्रेज जमाने का बना पुल ध्वस्त हो गया.

उत्तर बिहार में बाढ़ और भारी बारिश से कई जिलों में जनजीवन बेहाल हो गया है. मुजफ्फरपुर जिले में भी बाढ़ नये इलाकों में प्रवेश कर रहा है. जिले के आठ प्रखंड के 35 पंचायत बाढ़ से घिर गये है. शहरी इलाकों में भी नाव का परिचालन शुरू हो गया है. अहियापुर थाना क्षेत्र के शिवराहा वासुदेव गांव में घास काटने जा रही चार सगी बहनों में तीन की डूबने से मौत हो गयी. वहीं सुगौली के छपरा बहास स्थित सुगौली-छपरा बहास मुख्य मार्ग पर अंग्रेज जमाने का बना पुल ध्वस्त हो गया.

पश्चिम चंपारण में भारी बारिश की वजह से बेतिया शहर जलमग्न हो गया है. डीएम आवास का परिसर, कलेक्ट्रेट परिसर समेत कई महत्वपूर्ण स्थानों पर जल जमाव हो गया है. पूर्वी चंपारण के सुगौली के छपरा बहास स्थित सुगौली-छपरा बहास मुख्य मार्ग पर बना पुल गुरुवार की शाम अचानक बाढ़ के पानी में गिर गया. यह पुल अंग्रेजी राज में बना था, जिस पर पूर्वी व पश्चिम चंपारण के साथ ही नेपाल तक से गाड़ियां आती थीं. अगर यह पुल दिन में गिरा होता, तो बड़ा हादसा हो सकता था.

पुल टूटने से दोनों तरफ से कई किमी तक लंबा जाम लग गया. इस संबंध में बीडीओ सरोज कुमार रजक ने बताया कि अधिकारियों को इसकी सूचना दी गयी है. संबंधित विभाग को लिखा जा रहा है.

Also Read: Bihar Corona: बिहार पर मंडरा रहा कोरोना के खतरनाक वेरिएंट का खतरा, सीमा पर डेल्टा प्लस और कप्पा ने दी दस्तक

वहीं रामनगर में मसान नदी में गुरुवार की दोपहर बाद आयी बाढ़ के कारण इमरिती कटहरवा गांव के करीब बांध टूट गया है. बाढ़ नियंत्रण व जल निस्सरण विभाग के कनीय अभियंता रमेश प्रसाद ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मिली सूचना के आधार पर फ्लड फाइटिंग के अधिकारियों का दल मौके पर पहुंचकर निरीक्षण कर बचाव कार्य करेगा.

बताया जाता है कि दोन नहर के भी बांध को क्षति पहुंचाते हुए पानी गांव के निकट रामरेखा नदी में गिर रहा है. रामनगर सीओ विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि बगहा एसडीएम शेखर आनंद कनीय अभियंता तथा रामनगर के पुलिस कटाव स्थल पर पहुंच गयी हैं और कटाव रोधी कार्य किया जा रहा है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel