25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bholaa से पहले दीपक डोबरियाल ने इस फिल्म में अजय देवगन संग किया था काम, कहा- उनके साथ मुझे हमेशा…

अजय देवगन के साथ एक बार फिर से एक गंभीर भूमिका निभाने के बारे में बात करते हुए दीपक ने कहा था कि, "उनके साथ मुझे हमेशा इंटेंस रोल मिलते हैं. ओमकारा में और भोला में भी. यह बहुत अच्छा अनुभव है.

अजय देवगन की फिल्म भोला ने बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 70 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. 30 मार्च को रिलीज हुई यह फिल्म अजय देवगन का चौथा निर्देशन है. फिल्म के एक्शन सीन तो चर्चा में हैं और विलेन के रोल में दीपक डोबरियाल ने दर्शकों के होश उड़ा दिये हैं. एक्टर कई बार कह चुके हैं कि वो अजय देवगन के आभारी है जिन्होंने उनपर भरोसा जताया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अजय और दीपक डोबरियाल ने पहले भी एक फिल्म में साथ काम कर चुके हैं.

ओमकारा में अजय और दीपक ने साथ किया था काम

दीपक डोबरियाल और अजय देवगन ने 2006 में आई फिल्म ‘ओमकारा’ में साथ काम किया था. फिल्म ने दीपक को स्पॉटलाइट हासिल करने में मदद की. अजय के साथ एक बार फिर से एक गंभीर भूमिका निभाने के बारे में बात करते हुए दीपक ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा था कि, “उनके साथ मुझे हमेशा इंटेंस रोल मिलते हैं. ओमकारा में और भोला में भी. यह बहुत अच्छा अनुभव है. ओमकारा मेरा लॉन्च था और भोला मेरा रीलॉन्च है.” उन्होंने ओमकारा में राजन तिवारी का किरदार निभाया था.

दीपक डोबरियाल के बारे में अजय देवगन ने कही थी ये बात

अजय देवगन ने एक्शन फिल्म भोला में विलेन के रूप में दीपक डोबरियाल को कास्ट करने के बारे में द कपिल शर्मा शो में बात की थी. उन्होंने कहा था, “जब मैंने दीपक को कास्ट करने के बारे में सोचा, तो मेरी पूरी टीम ने कहा कि वह थोड़ा कमजोर दिखेंगे, एक्शन करेंगे और वह सब करेंगे. इसलिए, मैंने उनसे कहा कि जब एक अभिनेता प्रदर्शन करता है, तो बात यहां से (माथे पर इशारा) शुरू होती है और यहां खत्म होती है और दीपक के पास यह है, और वह किसी भी चीज में बदल सकता है.

Also Read: अजय देवगन को इस खास दोस्त का मिला साथ, दी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में, डायरेक्टर ने खुद किया था ये खुलासा
भोला अजय देवगन का चौथा निर्देशन है

बता दें कि भोला अजय देवगन का चौथा निर्देशन है. सिंघम स्टार ने 2008 के रोमांटिक ड्रामा यू मी और हम के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत की थी जिसमें उन्होंने अपनी अभिनेत्री पत्नी काजोल के साथ अभिनय किया था. इसके बाद वह अपने अगले निर्देशन एक्शन-थ्रिलर शिवाय के साथ 2016 में आठ साल बाद लौटे. सोशल मीडिया पर भोला को लेकर बज क्रियेट है. अजय देवगन लगातार इस फिल्म से जुड़े फोटोज और वीडियोज शेयर कर रहे हैं. बता दें कि भोला 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें