10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तब्बू ने किया खुलासा… फिल्मों में कौन सी भूमिका निभाना था सबसे चुनौतीपूर्ण, बोली- कठिन हिस्सा आपके…

तब्बू ने खुलासा किया कि उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन जिस फिल्म को करने में सबसे ज्यादा मेहनत लगा, वो भूल-भूलैया 2 थी. इसमें एक्ट्रेस ने कई कैरेक्टर निभाये थे.

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री तब्बू आज भी अपनी ग्लैमरस अदाओं से अच्छी-अच्छी अभिनेत्रियों को फेल करती है. एक्ट्रेस की हुस्न पर फैंस दिल हार बैठते हैं. हाल ही में एक्ट्रेस की फिल्म भोला रिलीज हुई, इसमें उन्होंने पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाई थी. उन्हें अजय देवगन संग जमकर एक्शन करते देखा गया था. अपने शानदार करियर में तब्बू ने कई बॉलीवुड अभिनेताओं के साथ काम किया है. जिसके लिए उन्हें खुद प्रशंसा भी मिली. इन किरदारों को निभाने को निभाने के लिए उन्हें खून और पसीना बहाना पड़ता है.

तब्बू के लिए ये भूमिका निभाना सबसे मुश्किल था

टाईम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए तब्बू से जब पूछा गया कि हाल के दिनों में, वह कौन सी भूमिका थी जिसे निभाना मुश्किल था, जिसपर वह कहती हैं , ”भूल भुलैया 2 करना मेरे लिए काफी चुनौतीपूर्ण था. मुझे लगता है कि मैंने एक फिल्म में लगभग 10 किरदार निभाए हैं. जिस चीज ने इसे चुनौतीपूर्ण बना दिया, वह यह थी कि सबसे पहले यह एक दोहरी भूमिका थी (मंजुलकिया और अंजुलिका)… फिर मुझे युवा संस्करण और पात्रों के वर्तमान संस्करण को निभाना था. फिर मुझे भूत और सामान्य भूमिका निभानी थी… फिर एक भूत था, जो भूत नहीं है और फिर वास्तविक भूत वगैरह..”

भूल-भूलैया 2 में काफी मेहनत की थी

उन्होंने आगे कहा, “सेट पर यह सोचकर मेरा दिमाग चकरा जाता था कि मैं किस दिन कौन सी भूमिका निभा रही हूं. ऐसे कई दिन थे, जब मैंने भूत और सामान्य किरदार एक ही दिन निभाए थे, इसलिए शॉट्स के बीच मैं दिन में 3-4 बार अपना मेकअप बदलने में व्यस्त हो जाती थी. यह पहली बार था, जब मैं डरावनी भूमिका निभा रहा थी, इसलिए यह सब करना बहुत मुश्किल था. मुझे लगता है कि हॉरर एक बहुत पेचीदा जॉनर है. इस शैली में सबसे कठिन हिस्सा अपने चरित्र में दृढ़ दिखना है.

Also Read: पुष्पा 2 का पोस्टर देखकर लक्ष्मी 2 और कंचना की याद… KRK ने अल्लु अर्जुन के लुक का उड़ाया मजाक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें