34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कोयले से लदी साइकिल खींचने लगे राहुल गांधी, रामगढ़ में ऐसी रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा, देखें PHOTOS

भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत कांग्रेस सांसद राहुल गांधी झारखंड में हैं. यहां राहुल गांधी की यात्रा 2 फरवरी को पाकुड़ से शुरू हुई. 3 फरवरी को देवघर, 4 फरवरी को धनबाद व बोकारो और 5 को राहुल रामगढ़ में रहे, फिर रांची निकले. रामगढ़ में राहुल गांधी की न्याय यात्रा कैसी रही? आइए तस्वीरों में देखते हैं -

Undefined
कोयले से लदी साइकिल खींचने लगे राहुल गांधी, रामगढ़ में ऐसी रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा, देखें photos 11

रामगढ़, नीरज अमिताभ / राजीव कुमार : झारखंड में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा से दो फरवरी को पाकुड़ से शुरू हुई. तीन फरवरी को वे बाबाधाम देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर पहुंचे. 4 फरवरी को राहुल की यात्रा धनबाद और बोकारो में हुई. फिर राहुल गांधी 4 फरवरी की शाम को रामगढ़ निकल गए और वहीं रात्रि विश्राम किया. 5 फरवरी को राहुल गांधी की यात्रा फिर रामगढ़ से शुरू हुई.

Undefined
कोयले से लदी साइकिल खींचने लगे राहुल गांधी, रामगढ़ में ऐसी रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा, देखें photos 12

आज (4 फरवरी को) झारखंड में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का चौथा दिन है. राहुल गांधी रविवार रात रामगढ़ के सिद्धू-कान्हू मैदान में रुके थे. सोमवार सुबह महात्मा गांधी चौक से फिर उनकी यात्रा शुरू हुई. सोमवार की सुबह 8:00 बजे के करीब राहुल गांधी अपने काफिले के साथ रामगढ़ के गांधी चौक पहुंचे. यहां बाजे गाजे के साथ भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता और आम लोग राहुल गांधी के इंतजार में खड़े थे.

Undefined
कोयले से लदी साइकिल खींचने लगे राहुल गांधी, रामगढ़ में ऐसी रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा, देखें photos 13

गांधी चौक पर राहुल गांधी के इंतजार में स्कूली बच्चे भी कतार बना कर खड़े थे. वे राहुल के स्वागत के लिए उनका इंतजार कर रहे थे.

Undefined
कोयले से लदी साइकिल खींचने लगे राहुल गांधी, रामगढ़ में ऐसी रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा, देखें photos 14

यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने स्कूली बच्चों को अपनी जीप पर बैठाया और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाई. वहां से उनका काफिला सुभाष चौक की ओर बढ़ा रास्ते में अनेक जगहों पर लोगों की बड़ी भीड़ राहुल गांधी को देखने के लिए खड़ी थी.

Undefined
कोयले से लदी साइकिल खींचने लगे राहुल गांधी, रामगढ़ में ऐसी रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा, देखें photos 15

सुभाष चौक पर थोड़ी देर के लिए राहुल गांधी का काफिला रुका. उन्होंने वहां पर खड़े होकर लोगों का अभिवादन किया. सुभाष चौक पर राहुल गांधी से हाथ मिलाने की लोगों में होड़ मची हुई थी. भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने उनके समर्थन में नारे लगाए.

Undefined
कोयले से लदी साइकिल खींचने लगे राहुल गांधी, रामगढ़ में ऐसी रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा, देखें photos 16

थोड़ी देर रुकने के बाद राहुल गांधी का काफिला रांची की ओर निकल गया.

Undefined
कोयले से लदी साइकिल खींचने लगे राहुल गांधी, रामगढ़ में ऐसी रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा, देखें photos 17

रामगढ़ से रांची जाने के दौरान राहुल गांधी की भारत जोड़ो नया यात्रा चुट्टूपालू घाटी के शहीद स्थल पर रुकी. यहां राहुल गांधी ने शहीद टिकैट उमराव सिंह व शाहिद शेख भिखारी को श्रद्धांजलि अर्पित किया. उन्होंने दोनों शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण किया और हाथ जोड़कर उन्हें नमन किया.

Undefined
कोयले से लदी साइकिल खींचने लगे राहुल गांधी, रामगढ़ में ऐसी रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा, देखें photos 18

रांची जाने के दौरान चुट्टूपालू घाटी में राहुल गांधी ने लोगों को साइकिल पर कोयला ले जाते देखा. उन्होंने अपने वाहन समेत पूरे काफिला को वहां रुकवाया और उन लोगों से बातें कीं. राहुल गांधी ने काफी देर तक कोयला ढोने वालों से बातचीत कीं.

Undefined
कोयले से लदी साइकिल खींचने लगे राहुल गांधी, रामगढ़ में ऐसी रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा, देखें photos 19

साथ ही राहुल गांधी ने कुछ दूर तक कोयला लदे साइकिल को भी खींचा. राहुल गांधी ने कहा कि साइकिल पर 200-200 किलो कोयला लेकर रोज 30-40 किलोमीटर चलने वाले इन युवाओं की आय नाम मात्र की है. बिना इनके साथ चले, बिना इनके भार को महसूस किए, इनकी समस्याओं को नहीं समझा जा सकता. इन युवा श्रमिकों की जीवनगाड़ी धीमी पड़ी, तो भारत निर्माण का पहिया भी थम जाएगा.

Undefined
कोयले से लदी साइकिल खींचने लगे राहुल गांधी, रामगढ़ में ऐसी रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा, देखें photos 20

राहुल गांधी के काफिले में जयराम रमेश झारखंड प्रभारी जिए मीर, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, झारखंड हिंदू न्यास बोर्ड के अध्यक्ष जयशंकर पाठक, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव बलजीत सिंह बेदी, प्रदेश प्रवक्ता शांतनु मिश्रा, जिला अध्यक्ष मुन्ना पासवान, ममता देवी आदि भी थे.

Also Read: EXCLUSIVE PHOTOS: भारत जोड़ो न्याय यात्रा धनबाद में, कोयला मजदूरों की बस्ती पहुंचे राहुल गांधी Also Read: भारत जोड़ो न्याय यात्रा: राहुल गांधी ने ‘देहाती होटल’ में ली चाय की चुस्की, मुलाकात से खिले कर्मियों के चेहरे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें