13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंगाल चुनाव में जारी हिंसा के बीच बीजेपी पोलिंग एजेंट का अपहरण, टीएमसी पर आरोप

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में भी मतदान के दौरान हिंसा में कोई कमी नहीं देखी जा रही है. राज्य के अलग अलग हिस्सों से हिंसक घटनाओं की खबरें आ रही हैं. हिंसा को देखते हुए आयोग की तैयारियों पर सवाल खड़ें हो रहे हैं. इस बीच यहां के मीनाखां इलाके में भारतीय जनता पार्टी के पोलिंग एजेंट का अपहरण हो गया है.

कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में भी मतदान के दौरान हिंसा में कोई कमी नहीं देखी जा रही है. राज्य के अलग अलग हिस्सों से हिंसक घटनाओं की खबरें आ रही हैं. हिंसा को देखते हुए आयोग की तैयारियों पर सवाल खड़ें हो रहे हैं. इस बीच यहां के मीनाखां इलाके में भारतीय जनता पार्टी के पोलिंग एजेंट का अपहरण हो गया है.

बीजेपी कार्यकर्ता के अपहरण का आरोप सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के लोगों पर लगा है. आरोप है कि सुबह से ही भाजपा का पोलिंग एजेंट लापता है. घरवालों ने दावा किया है कि तृणमूल कांग्रेस के लोगों ने उसे मारपीट कर अपहरण कर लिया है.

अपहरण के बाद बीजेपी कार्यकर्ता के घरवाले अनहोनी की आशंका भी जता चुके हैं. उन्होंने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने की कोशिश की गई लेकिन आरोप है कि पुलिस ने शिकायत तक दर्ज नहीं की। यहां तक कि पुलिस पर्यवेक्षक को इस बारे में जानकारी देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

Also Read: उत्तर 24 परगना के कमरहट्टी में बीजेपी के पोलिंग एजेंट की मौत, चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट

शनिवार को हो रहे पांचवें चरण के चुनाव के दौरान एक उत्तर 24 परगना के कुमाहट्टी में बीजेपी पोलिंग एजेंट की मौत हो गयी. मृतक एजेंट के भाई ने बताया की मृतक का नाम अभीजीत सामंत था. वहीं चुनाव आयोग ने कमरहट्टी में बूथ संख्या 107 पर भाजपा के एक पोलिंग एजेंट की अचानक मौत पर रिपोर्ट मांगी है. बता दें कि सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच कई जगहों से हिंसा की भी खबरे आ रही हैं. वोटिंग शुरू होने के बाद नदिया और उत्तर 24 परगना से हिंसा की खबरे आयी हैं.

Also Read: Bengal Election 2021: आसनसोल से बोले अब्बास सिद्दीकी- भाजपा को सत्ता दिलाने के लिए ममता बनर्जी ने किया था समझौता

Posted By: Pawan Singh

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel