12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंगाल चुनाव 2021: ISF के अब्बास सिद्दीकी ने हिंदू और आदिवासी उम्मीदवार भी उतारे

वाम दल तथा कांग्रेस के साथ गठबंधन में सीटों की साझेदारी के तहत आइएसएफ ने 21 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. इनमें से 10 या तो हिंदू हैं या फिर आदिवासी समुदायों से ताल्लुक रखते हैं. अन्य उम्मीदवार मुस्लिम हैं.

कोलकाता : फुरफुरा शरीफ के प्रभावशाली मौलवी अब्बास सिद्दीकी के नेतृत्व वाले इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आइएसएफ) ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में विभिन्न धर्मों और जाति के उम्मीदवारों को खड़ा किया है. भाजपा और तृणमूल कांग्रेस ने आइएसएफ आरोप लगाया है कि नवगठित सियासी दल अल्पसंख्यक कार्ड का सहारा ले रहा है.

वाम दल तथा कांग्रेस के साथ गठबंधन में सीटों की साझेदारी के तहत आइएसएफ ने 21 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. इनमें से 10 या तो हिंदू हैं या फिर आदिवासी समुदायों से ताल्लुक रखते हैं. अन्य उम्मीदवार मुस्लिम हैं.

आइएसएफ के अध्यक्ष सिमुल सोरेन ने कहा कि पार्टी दलितों, आदिवासियों, अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों के हितों का प्रतिनिधित्व करती है, चाहे वे लोग किसी भी धार्मिक मान्यता में विश्वास रखते हों. भाजपा और तृणमूल ने आरोप लगाया था कि हुगली जिले के फरफुरा शरीफ में मुस्लिम धर्मस्थल में मौलवी 34 वर्षीय सिद्दकी के साथ गठबंधन करके वाम दल और कांग्रेस ने अपनी धर्मनिरपेक्षता को त्याग दिया है.

Also Read: bjp candidate in west bengal 2021: मुकुल राय, राहुल सिन्हा, कल्याण चौबे समेत 148 उम्मीदवारों को भाजपा ने मैदान में उतारा
आइएसएफ सांप्रदायिक दल नहीं – माकपा

माकपा के एक नेता ने इस बात से इनकार किया कि आइएसएफ एक सांप्रदायिक दल है. उन्होंने कहा, ‘सिद्दीकी के नेतृत्व वाले गठबंधन ने समाज के पिछड़े एवं वंचित लोगों के अधिकारों के लिए लड़ने का संकल्प लिया है.’

उल्लेखनीय है कि राज्य के मतदाताओं में से लगभग 30 प्रतिशत मुस्लिम हैं. अब्बास सिद्दीकी ने इस आरोप से इनकार किया कि उनकी पार्टी चुनावी मैदान में तृणमूल के मुस्लिम आधार में सेंध लगाने के लिए उतरी है.

Also Read: Bengal Election News: यदि मैं हार गयी, तो आपको बंगाल से भगाकर यहां बीजेपी के बाहरी गुंडे राज करेंगे
ममता ने 10 वर्षों में मुस्लिमों एवं दलितों को मूर्ख बनाया

उन्होंने कहा, ‘बीते 10 वर्षों में, तृणमूल कांग्रेस की सरकार ने मुस्लिम और दलितों को मूर्ख बनाया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनके लिए कुछ नहीं किया. हम यहां केवल मुस्लिम मत पाने के लिए नहीं, बल्कि पिछड़ा वर्ग समुदाय के लोगों के मत पाने के लिए आये हैं.’

Also Read: Bengal Assembly Election 2021: सौमेन मित्रा की पत्नी और माला साहा के पति को टिकट देकर BJP ने करायी किरकिरी

सोरेन हरिपाल से चुनाव लड़ रहे हैं जबकि पार्टी ने जिन हिंदू और आदिवासी उम्मीदवारों को चुनाव में उतारा है, उनके नाम हैं मिलान मंडी, विक्रम चटर्जी, गौरांग दास, संचय सरकार और अनूप मंडल. मुस्लिम समुदाय से उसने 11 उम्मीदवार उतारे हैं. वाम दल ने आइएसएफ को 30 सीटें दी हैं, जबकि कांग्रेस ने 7 सीटें दी हैं.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel