10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मिथुन चक्रवर्ती को बीजेपी में शामिल होने का मिला इनाम, गृह मंत्रालय ने दी वाई प्लस सुरक्षा

Bengal Chunav 2021 Mithun Chakraborty Gets Y Plus Security: हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. उन्हें अब वाइ प्लस सिक्युरिटी दी गयी है. माना जा रहा है कि उन्हें बीजेपी में शामिल होने के बदले इनाम दिया गया है. गृह मंत्रालय ने अभिनेता को वाइ प्लस की सुरक्षा दी है. बता दें कि सात मार्च को कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में आयोजित पीएम मोदी की रैली में मिथुन चक्रवर्ती बीजेपी में शामिल हुए थे.

हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. उन्हें अब वाइ प्लस सिक्युरिटी दी गयी है. माना जा रहा है कि उन्हें बीजेपी में शामिल होने के बदले इनाम दिया गया है. गृह मंत्रालय ने अभिनेता को वाइ प्लस की सुरक्षा दी है. बता दें कि सात मार्च को कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में आयोजित पीएम मोदी की रैली में मिथुन चक्रवर्ती बीजेपी में शामिल हुए थे.

बता दे कि बीजेपी में शामिल होने के बाद शुभेंदु अधिकारी, राजीब बनर्जी समेत कई बड़े नेताओं को वाई प्लस की सुरक्षा दी गयी है. राजीब बनर्जी को बंगाल में वाई प्लस और बंगाल के बार जेड प्लस सुरक्षा दी जायेगी. जबकि टीएमसी के बागी नेता शुभेंदु अधिकारी पर खतरे को देखते हुए उनकी सुरक्षभा को जेड प्लस किया गया है.

मिथुन चक्रवर्ती को वाई प्लस की सुरक्षा सीआईएसएफ की तरफ से दी जायेगी. वाई प्लस की सुरक्षा में 11 कमांडों तैनात किये जाते हैं. इसमें 58 पुलिस के स्टैटिक जवान सुरक्षा पाने वाले व्यक्ति के घर के आस-पास रहते हैं. इसके साथ ही तीन पीएसओ भी उनकी सुरक्षा में रहते हैं जो तीन शिफ्ट में काम करते हैं.

Posted By: Pawan Singh

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel