19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bengal BJP Manifesto 2021: भाजपा की सरकार बनी तो सभी को मिलेगा पक्का मकान- मुफ्त बिजली, मजबूत सड़कें और मेट्रो का होगा विस्तार

Bengal BJP Manifesto 2021: गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने आज बीजेपी का संकल्प पत्र (Sankalp Patra) जारी किया. बीजेपी के संकल्प पत्र में बंगाल के विकास को खास तौर पर प्राथमिकता दी गयी है. महिलाओं और किसानों पर भी खासा ध्यान दिया गया है. पश्चिम बंगाल की कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए भी कार्य किये जाएंगे. खेल को भी बढ़ावा दिया जाएगा.

गृहमंत्री अमित शाह ने आज बीजेपी का संकल्प पत्र जारी किया. बीजेपी के संकल्प पत्र में बंगाल के विकास को खास तौर पर प्राथमिकता दी गयी है. महिलाओं और किसानों पर भी खासा ध्यान दिया गया है. पश्चिम बंगाल की कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए भी कार्य किये जाएंगे. खेल को भी बढ़ावा दिया जाएगा.

संकल्प पत्र में आधारभूत संरचनाओं के विकास पर खासा जोर दिया गया है. इसके तहत राज्य के सभी लोगों के लिए पक्का मकान का निर्माण किया जाएगा. मकान में बेहतर जल निकासी और जल की व्यवस्था की जाएगी. सभी घरों के लिए 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त में दी जाएगी. इसके साथ ही सातों दिन 24 घंटे बिजली की सप्लाई सुनिश्चित की जाएगी.

ग्रामीण क्षेत्र में आधारभूत संरचना को मजबूत करने के लिए गुरूदेव रूरल अडवांसमेंट मिशन के तहत अगले पांच सालों में दो लाख करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे. शहरी क्षेत्रों के विकास के लिए उज्ज्वल बांग्ला मिशन के तहत अगले पांच सालों में 30 हजार करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे.

Also Read: BJP Manifesto 2021: सोनार बांग्ला के संकल्प के साथ अमित शाह ने जारी किया BJP का संकल्प पत्र, जानें बड़ी बातें

सभी घरों में सातों दिन 24 घंटे तक शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जाएगी. इसके लिए ‘प्रोती बारी पोरिस्कार जोल फंड’ योजना के तहत 10 हजार करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे. राज्य में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए बेहतर सड़कों का होना जरूरी है. इसके लिए जल्द से जल्द 675 किलोमीटर नेताजी एक्सप्रेसवे का निर्माण कराया जाएगा. ताकि राज्य की आर्थिक गतिविधियों की रीढ़ मजबूत हो सके.

पश्चिम बंगाल में मजबूत सड़कों का जाल बिछाने के लिए अगले पांच वर्षों में एक लाख करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे. राज्य में सरकारी बस सुविधा को पुनर्जीवित करने के लिए अगले पांच वर्षों में 10 हजार करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे. साथ ही बस टर्मिनल के निर्माण के लिए 4,600 करोड़ रुपये अगले पांच वर्षों में खर्च किये जाएंगे.

मेट्रो नेटवर्क को राज्य में बढ़ाया जाएगा. कोलकाता के अलावा दूसरे शहरों में भी मेट्रो का विस्तार होगा. इसके तहत सिल्लीगुड़ी और कल्याणी के शहरी क्षेत्रों में मेट्रो शुरू किया जाएगा. बागडोगरा एयरपोर्ट को अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट के तौर पर विकसित किया जाएगा. इसके अलावा मालदा, बालुरघाट और कूचबिहार एयरपोर्ट को चालू किया जाएगा. इसके अलावा पुरुलिया एयरपोर्ट को उड़ान स्कीम के तहत विकसित किया जाएगा.

Also Read: भाजपा के संकल्प पत्र ‘ए बार सोनार बांग्ला ए बार बीजेपी’ में बेटियों को मुफ्त शिक्षा, किसानों को 10 हजार रुपये और नये कोलकाता का वादा

Posted By: Pawan Singh

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel