12 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bareilly: सामाजिक सौहार्द पर भारी सोशल मीडिया, पिछले एक महीने में नफरत फैलाने के लिए 45 बार की गयी कोशिश

Bareilly News: सोशल मीडिया के माध्यम से बरेली जोन के जिलों में 1 महीने में 45 बार सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने को भड़काऊ और आपत्तिजनक पोस्ट की गई हैं. एडीजी राजकुमार सोशल मीडिया पर भड़काऊ और आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर खुद निगाह रखें हैं.

Bareilly News: सोशल मीडिया के माध्यम से बरेली जोन के जिलों में 1 महीने में 45 बार सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने को भड़काऊ और आपत्तिजनक पोस्ट की गई हैं. एडीजी राजकुमार सोशल मीडिया पर भड़काऊ और आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर खुद निगाह रखें हैं. पुलिस ने सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट करने वाले 66 लोगों के खिलाफ 45 एफआइआर दर्ज की हैं. 36 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

सोशल मीडिया पर भड़काऊ और आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में बरेली जनपद के लोग सबसे आगे हैं. यहां के 32 लोगों के खिलाफ 24 एफआइआर दर्ज की गई हैं. इनमें से 06 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, तो वहीं 26 की तलाश में पुलिस जुटी है. बदायूं में 01, पीलीभीत में 08, मुरादाबाद में 02, रामपुर में 01,अमरोहा में 03, और बिजनौर में 06 एफआइआर दर्ज की गई हैं. इनमें बदायूं में 01,पीलीभीत में 08,मुरादाबाद में 02,अमरोहा में 03 और बिजनौर में 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

Also Read: Kanpur Violence: कानपुर हिंसा मामले में बिल्डर हाजी वासी गिरफ्तार, हिंसा के फंडिंग का है आरोप
शाहजहांपुर और संभल के लोग अमन पसंद

बरेली जोन के बरेली में सबसे अधिक सोशल मीडिया पर भड़काऊ और आपत्तिजनक पोस्ट की जा रही हैं. मगर,शाहजहांपुर और संभल में एक भी भड़काऊ और आपत्तिजनक पोस्ट नहीं की गई है. जिससे किसी तरीके का संप्रदायिक बवाल ना हो.मगर, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा और बिजनौर में बड़ी संख्या में लोगों ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ और आपत्तिजनक पोस्ट की है.

आप पर भी है नजर

एडीजी राजकुमार ने बताया कि पुलिस का सोशल मीडिया सेल हर किसी पर निगाह रखे है.इसलिए सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक सौहार्द खराब करने को कोई भड़काऊ और आपत्तिजनक पोस्ट न करें.अगर, किसी ने यह कोशिश की.उसके खिलाफ तुरंत एफआइआर दर्ज की जाएगी.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel