10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरेली में पशु माफिया पर कसा पुलिस का शिकंजा, 30 लाख की संपत्ति हुई कुर्क

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में ड्रग्स माफियाओं के बाद पशु माफियाओं पर भी शिकंजा कसने लगा है. देहात के हाफिजगंज थाना क्षेत्र के सेन्थल के कुंवरगढ़ मोहल्ला निवासी पशु माफिया रहीस के मकान को कुर्क किया गया है.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में ड्रग्स माफियाओं के बाद पशु माफियाओं पर भी शिकंजा कसने लगा है. देहात के हाफिजगंज थाना क्षेत्र के सेन्थल के कुंवरगढ़ मोहल्ला निवासी पशु माफिया रहीस के मकान को कुर्क किया गया है. कुर्क मकान की कीमत 30 लाख बताई जा रही है. पुलिस और तहसील की टीम ने यह कार्रवाई की. इससे पशु माफियाओं में हड़कंप मच गया है.

शहर और देहात के थाना क्षेत्रों में लंबे समय से पशु तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं, तो वही गोवंश के अवशेष मिलने पर भी तमाम लोगों पर कार्रवाई की गई है. जिसके चलते पशु माफियाओं के खिलाफ प्रशासन और पुलिस के अफसरों ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. जिले में पहले पशु माफिया रहीस अहमद पर कार्रवाई की गई है. हाफिजगंज थाना क्षेत्र की नगर पंचायत सेन्थल के कुंवरगढ़ा मोहल्ला निवासी रहीस के मकान को कुर्क किया गया है. इसकी कीमत करीब 30 लाख बताई गई है.

Also Read: UP Breaking News Live: यूपी में बुलडोजर कार्रवाई पर रोक की मांग, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

डीएम न्यायालय के आदेश वाद संख्या 726/20 के निर्णय के अनुपालन में 14 (01) गिरोहबंद एवं असामाजिक क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 के अंतर्गत कुर्की की कार्रवाई की गई है. इस दौरान सीओ नवाबगंज और तहसील की टीम के साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद था.टीम ने आरोपी के गेटपर नोटिस भी चस्पा किया है. प्रशासन और पुलिस के अफसर जल्द ही अन्य पशु माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रहे हैं.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel