22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bareilly News: घनी आबादी में पटाखे बेचने पर सख्ती, 200 दुकानों पर पुलिस कार्रवाई का खतरा

आबादी के बीच चलने वाली पटाखा दुकानों का प्रशासन और अग्निशमन विभाग की टीम सर्वे करेगी. इसके बाद कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन शहर के 20 बड़े दुकानदारों के लाइसेंस नवीनीकरण पर पहले ही रोक लगा चुका है.

Bareilly News: दीपावली पर्व के नजदीक आते ही बाजारों में रौनक दिखने लगी है. इस बीच प्रशासन ने घनी आबादी और भीड़भाड़ वाले इलाकों के बीच पटाखा बेचने वाली दुकानों के लाइसेंस निरस्त करने का फैसला लिया है. दरअसल, आबादी के बीच चलने वाली पटाखा दुकानों का प्रशासन और अग्निशमन विभाग की टीम सर्वे करेगी. इसके बाद कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन शहर के 20 बड़े दुकानदारों के लाइसेंस नवीनीकरण पर पहले ही रोक लगा चुका है.

Also Read: Bareilly News: बरेली में बाढ़ से हालात बेकाबू, 200 गांवों में बाढ़ का अलर्ट, रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी सेना

इस संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट ने अग्निशमन विभाग के अधिकारियों से भी बात की, जिसके बाद शहरी क्षेत्र, तहसील नवाबगंज, बहेड़ी, मीरगंज, आंवला और फरीदपुर में आबादी के बीच चलने वाली पटाखा दुकानों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. आबादी के बीच चलने वाली दुकानों के लाइसेंस नवीकरण पर भी रोक लगा दी गई है. प्रशासन के इस फैसले से बरेली की लगभग 200 पटाखा दुकानों पर कार्रवाई होने की उम्मीद है.

Also Read: UP Weather Updates: यूपी में आफत की बारिश, बरेली में लिंटर गिरने से एक व्यक्ति की मौके पर मौत, चार बच्चे घायल

पटाखा दुकानदारों के लाइसेंस का नवीनीकरण हर दो साल बाद होता है. लाइसेंस नवीनीकरण के लिए मानक पूरे होने चाहिए, लेकिन बरेली के अधिकतर पटाखा दुकानदारों ने मानकों को पुरा नहीं किया है. इसके बाद भी दुकान चल रही है. मगर अब सिटी मजिस्ट्रेट ने हर दुकान का लाइसेंस और मानक देखने का फैसला लिया है. इसके लिए टीम बनाई जाएगी.

(रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद, बरेली)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें