7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली का चौपला चौराहा मणिनाथ-तपेश्वर, बीसलपुर गणेश चौराहा के नाम से जाना जाएगा, शहर में नामकरण की राजनीति

बरेली के नाथ कॉरिडोर के प्रथम चरण (फर्स्ट फेस) के तहत शाहजहॉपुर रोड, बीसलपुर रोड, बदायूं रोड, रामपुर रोड, डेलापीर रोड का 6 और 4 लेन में चौड़ीकरण किया जा रहा है.

बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली में चौराहों का नाम बदलने का सिलसिला जारी है. बुधवार को कमिश्नर सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में शहर के प्रमुख शिव मंदिरों को जोड़ने और नाथ कॉरिडोर को लेकर सांसद, विधायक मेयर आदि जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई. बरेली विकास प्राधिकरण ( बीडीए) के वीसी जोगेंद्र सिंह ने नाथ कॉरिडोर ने जानकारी दी कि बरेली के नाथ कॉरिडोर के प्रथम चरण (फर्स्ट फेस) के तहत शाहजहॉपुर रोड, बीसलपुर रोड, बदायूं रोड, रामपुर रोड, डेलापीर रोड का 6 और 4 लेन में चौड़ीकरण किया जा रहा है. यहां डिवाइडर निर्माण के साथ ही स्ट्रीट लाइट भी लगेंगी.

32.50 किमी. लंबा होगा नॉथ कॉरिडोर

नॉथ कॉरिडोर 32.50 किमी. लंबा होगा.32.50 किमी लंबे कॉरिडोर की सड़क का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है.प्रमुख शिव मंदिरों पर विभिन्न विकास कार्य शुरू कर दिए गए हैं.शहर के शिव मंदिरों को श्रृद्धालु हितैषी बनाने की बात कही.बैठक में जनप्रतिनिधियों ने अलखनाथ मंदिर के निकट स्थित तुलसी वाटिका के विकास कार्य को भी शामिल करने की बात कही.मंदिर परिसरों की दीवारों पर संस्कृत के श्लोक और भगवान शिव से जुड़े हों. शाहजहॉपुर रोड पर श्री अलखनाथ द्वार, बीसलपुर रोड पर श्री केदारनाथ द्वार, बदायॅू रोड पर श्री पशुपतिनाथ द्वार और रामपुर रोड पर श्री राम द्वार प्रस्तावित हैं.

https://www.youtube.com/channel/UCGjc0SGC7I3vE9ngLbLsTLA
बैरियर-2 तिराहा का नाम त्रिलोकेश तिराहा हुआ

बैठक में शहर के डेलापीर चौराहा का नाम आदिनाथ चौराहा, नरियावल चौराहा का श्री नीलकण्ठ चौराहा, बैरियर-2 तिराहा का नाम त्रिलोकेश तिराहा, मिनी बाईपास तिराहा को धर्मनाथ तिराहा, इज्जतनगर स्टेशन तिराहा को रत्ननाथ तिराहा,चौपुला चौराह को मणिनाथ-तपेश्वर चौराहा, पीलीभीत रोड के सुरेश शर्मा नगर चौराहा को कार्तिकेय चौराहा, पीलीभीत बाईपास के बीसलपुर चौराहा का नाम गणेश चौराहा रखने का प्रस्ताव रखा गया.

यात्री शेड बनाए जाएंगे

नाथ कॉरिडोर के रोड़ पर श्रृद्धालुओं के बैठने के लिए यात्री शेड का निर्माण कराया जाएगा.अलखनाथ मंदिर परिसर में सरोवर का निर्माण होगा.मंदिरों में पूर्व से विकसित सरोवरों में जल शुद्धिकरण यंत्र लगेंगे.जिससे सरोवर साफ सुधरा होगा.इसके साथ ही जलीय जीवों का भी वास हो सकेगा.नॉथ कॉरिडोर के विकास से शहर का विकास होगा.इसके साथ ही बरेली में धार्मिंक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.देश-प्रदेश के तमाम हिस्सों से भारी संख्या में श्रृद्धालुओं का आगमन होने से बरेली में तीव्र गति से रोजगार के अवसर मिलेंगे.इसके साथ ही आर्थिक विकास होगा.

यह जनप्रतिनिधि थे मौजूद

नॉथ कॉरिडोर को लेकर हुई बैठक में बरेली लोकसभा के सांसद एवं पूर्व मंत्री सन्तोष कुमार गंगवार, आंवला सांसद धर्मेन्द्र कश्यप, मेयर उमेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष रशिम पटेल, विधायक संजीव कुमार अग्रवाल, डॉक्टर राघवेन्द्र शर्मा, डॉक्टर श्याम बिहारी लाल,डॉक्टर एमपी आर्या, एमएलसी कुॅवर महाराज सिंह, और सभी विभागों के अफसर मौजूद थे.

रिपोर्ट -मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें