19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आगरा: BBAU में बीएएमएस के छात्रों ने किया विरोध-प्रदर्शन, बोले- परिणाम घोषित न कर आश्वासन दे रहा प्रशासन

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक और कुलसचिव कार्यालय के सामने गुरुवार को बीएएमएस के छात्र-छात्राओं द्वारा काफी लंबा और जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया.

Agra : डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक और कुलसचिव कार्यालय के सामने गुरुवार को बीएएमएस के छात्र-छात्राओं द्वारा काफी लंबा और जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान परीक्षा नियंत्रक सूचना मिलते ही छात्र-छात्राओं के पहुंचने से पहले ही कार्यालय से निकल गए. वहीं छात्र छात्राओं ने आरोप लगाया कि कई बार विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा उनका परिणाम घोषित करने का आश्वासन दिया गया है.

लेकिन अभी तक परिणाम घोषित नहीं हुआ जबकि कई सत्र की तो परीक्षा भी नहीं कराई गई है. इसकी वजह से छात्र-छात्राओं का भविष्य गर्त में जा रहा है. कोर्स की समय सीमा काफी अधिक हो चुकी है लेकिन अभी तक उनका कोर्स भी पूरा नहीं हुआ. विश्वविद्यालय प्रशासन हर बार झूठे वादे करता है लेकिन स्थिति अभी जस की तस है.

बीएएमएस की कॉपियां बदलने का मामले में हो चुकी है चार्जशीट दाखिल

प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 अगस्त 2022 को बीएएमएस की कॉपियां बदलने का मामला सामने आया था. जिसमें पुलिस द्वारा करीब 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया था और एक छात्र नेता को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. और इस पूरे मामले की जांच सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एसटीएफ को सौंप दी थी.

जिसमें एसटीएफ ने चार्जशीट दाखिल कर दी है. लेकिन इस जांच की वजह कई अन्य छात्र-छात्राओं का भविष्य गर्त में चला गया. उनके इस मामले में संलिप्त ना होने के बावजूद भी अभी तक ना तो उनका परिणाम घोषित हुआ है और ना ही आगे की परीक्षाएं कराई गई हैं. बल्कि अभी तक उनकी कॉपिया भी चेक नहीं की गई है.

छात्रों ने बताई अपनी समस्याएं

कुलपति कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं ने बताया कि 2018-19 सेशन के थर्ड ईयर के 2 साल से एग्जाम ही नहीं हुए हैं. 20-21 सेशन की परीक्षा हुए 3 साल बीत चुके हैं लेकिन फर्स्ट ईयर का अभी तक परिणाम नहीं आया. और 2016-17 के बीएएमएस के छात्र-छात्राओं का फाइनल रिजल्ट नहीं आया जबकि उनका कोर्स अब तक खत्म हो जाना चाहिए था.

उन्होंने आगे बताया कि बीएएमएस का कोर्स साढ़े चार साल का होता है लेकिन 7 साल बीत चुके हैं अभी तक हमारी पढ़ाई पूरी नहीं हुई. रिजल्ट ना आने की वजह से और परीक्षा समय पर ना होने की वजह से हमारा भविष्य पूर्ण रूप से बर्बाद होता दिख रहा है. उन्होंने बताया कि लाखों रुपए इस कोर्स में खर्च कर दिए हैं.

जल्द घोषित होगी परिणाम- कुलसचिव विनोद कुमार सिंह

लेकिन विश्वविद्यालय लगातार तारीख पर तारीख दे रहा है. हमारे भविष्य की कोई भी कद्र नहीं कर रहा. विश्वविद्यालय के कुलसचिव विनोद कुमार सिंह का कहना है कि 15 मई तक बीएएमएस के विद्यार्थियों का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा और 20 मई से परीक्षाएं शुरू करा दी जाएंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें