19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बागटुई नरसंहार: तृणमूल नेता भादू शेख हत्या मामले में व्यवसायी टुलू मंडल से ईडी कर सकती पूछताछ

भादू शेख के साथ जिला के पत्थर कारोबारी टुलू मंडल का नाम सामने आ रहा है. भादू शेख के साथ टुलू मंडल की भी घटना में व्यावसायिक भागीदारी की संभावना सामने आ रही है. ईडी ने बालू और पत्थर की तस्करी की जांच शुरू कर दी है.

बीरभूम/पानागढ़: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला के रामपुरहाट एक ब्लॉक के बड़शाल ग्राम पंचायत में स्थित बागटुई गांव के तृणमूल नेता व उप प्रधान भादू शेख की बम मारकर हत्या मामले की जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई को भादू शेख की तीन डायरी मिली है. इस डायरी से वैध और अवैध बालू, पत्थर आदि कारोबार से जुड़े कुछ तथ्य मिले हैं. इसकी जांच में अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जुट गयी है.

केंद्रीय एजेंसियों के लपेटे में पत्थर कारोबारी टुलू मंडल

इस बीच, भादू शेख के साथ जिला के पत्थर कारोबारी टुलू मंडल का नाम सामने आ रहा है. भादू शेख के साथ टुलू मंडल की भी घटना में व्यावसायिक भागीदारी की संभावना सामने आ रही है. ईडी ने बालू और पत्थर की तस्करी की जांच शुरू कर दी है. इसमें बालू-पत्थर कारोबारी टुलू मंडल का नाम शामिल है.

ईडी को सीबीआई से मिली अहम जानकारियां

सीबीआई सूत्रों के अनुसार, बागटुई में उप प्रधान भादू शेख की हत्या में व्यवसायी टुलू मंडल का भी नाम आया है. बताया जाता है कि टुलू मंडल बीरभूम में पत्थर और बालू का व्यापार करता है. इस बार ईडी ने टुलू के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. भादू शेख की हत्या को लेकर ईडी को सीबीआई से कुछ अहम जानकारियां मिली हैं.

Also Read: बागटुई नरसंहार: विधानसभा के डिप्टी स्पीकर तक पहुंची आंच, मिहिलाल ने मीडिया के सामने किया बड़ा धमाका

टुलू मंडल पर दर्ज होगी एफआईआर

बालू-पत्थर की तस्करी के लिए पैसे का जरिया खोजते समय टुलू मंडल का नाम सामने आया है. ईडी के सूत्रों के मुताबिक, भादू शेख की हत्या की जांच कर सीबीआई को लगता है कि भादू शेख की हत्या में एक बड़ा वित्तीय लेन-देन शामिल है. इसलिए उसकी जांच ईडी को सौंप दी गयी है. ईडी जल्द ही टुलू मंडल के नाम पर एफआईआर करने जा रहा है.

रिपोर्ट- मुकेश तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें