15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Azadi ka Amrit Mahotsav: पूरे सम्मान के साथ फहरायें तिरंगा, हजारीबाग डीसी ने जारी किया कैलेंडर

30 अगस्त तक मनाए जाने वाले आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम को लेकर हजारीबाग डीसी नैन्सी सहाय ने जिले के लिए कैलेंडर जारी करते हुए इसके अनुपालन के निर्देश दिए हैं. इस दौरान सभी सरकारी विद्यालयों में तिरंगे का वितरण बच्चों के मध्य किया जाएगा.

Azadi ka Amrit Mahotsav: हजारीबाग जिले के सभी विद्यालयों में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. डीसी नैंसी सहाय ने अमृत महोत्सव को सफल बनाने के लिए विद्यालय के सभी बच्चों को अधिक से अधिक महापुरुषों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के विषय में जानकारी देने की बात कही है. महोत्सव को लेकर नव उत्क्रमित उच्च विद्यालय खरना, विष्णुगढ़ में विशेष पहल की गयी है. इसमें प्रत्येक कक्षा में बच्चों की हाजिरी के समय उनके क्रमांक बोलने पर और अपने क्रमांक के साथ एक-एक कर भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान सेनानियों का नाम पुकारा जा रहा है. इससे बच्चों को विभिन्न महापुरुषों के बारे में जानकारी हासिल करने में आसानी हो रही है.

स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान और बलिदान को शिक्षक से जानेंगे स्कूली बच्चे

कक्षा में 40 बच्चे हैं, तो 40 महापुरुषों के बारे में अपने शिक्षक से जानकारी प्राप्त करनी होगी. इस तरह बच्चे स्वतंत्रता संग्राम में महात्मा गांधी, पंडित जवाहर लाल नेहरू, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, राजगुरु, सुखदेव, लाला लाजपत राय, उद्धम सिंह, रानी लक्ष्मी बाई, झलकारी बाई, सरदार बल्लभ भाई पटेल, भीमराव अांबेडकर के योगदान के विषय में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. स्वतंत्रता संग्राम में झारखंड के विभिन्न महापुरुषों सिद्धो-कान्हो, चांद-भैरव, शेख बिहारी, जतरा भगत, बिरसा मुंडा, तिलका मांझी के योगदान एवं बलिदान को भी जान सकेंगे.

जवानों के लिए बच्चे बनाएंगे कार्ड

कक्षा एक से दस तक के बच्चे सरहद के जवानों के लिए स्वतंत्रता दिवस पर संदेश के साथ अपने देश प्रेम की झलक को दिखाते हुए कार्ड बना कर उपलब्ध करायेंगे. इसे सरहद पर तैनात सैनिकों को भेजा जायेगा. जिला प्रशासन द्वारा तीन उत्कृष्ट कार्ड का चयन कर उन्हें सम्मानित किया जायेगा.

Also Read: Azadi Ka Amrit Mahotsav:हर घर तिरंगा अभियान को लेकर MP संजय सेठ ने किया तिरंगा वितरण, लोगों से की ये अपील

महोत्सव को लेकर शेड्यूल जारी

छह अगस्त को कविता पाठ, देशभक्ति कविता का भावपूर्ण प्रदर्शन, आठ को कार्ड पेंटिंग सेना के लिए, दस अगस्त को देशभक्ति स्लोगन, नारा आजादी के अमृत महोत्सव से संबंधित, 11 अगस्त को प्रभातफेरी, चित्रकला तिरंगा पेंटिंग, राष्ट्रीय धरोहर पर प्रतियोगिता, नृत्य आधारित देशभक्ति, 12 अगस्त को प्रभातफेरी, भाषण स्वतंत्रता आंदोलन से संबंधित, 13 अगस्त को प्रभातफेरी, वाद-विवाद, देशभक्ति गीत, 14 अगस्त को प्रभातफेरी, नाटक, 15 अगस्त को प्रभातफेरी, 16 अगस्त को देशभक्ति गीत, 17 अगस्त को कोलाज मेकिंग, 18 अगस्त को निबंध, 20 अगस्त को डॉक्यूमेंट्री फिल्म, 22 अगस्त को भाषण, 23 अगस्त को नृत्य, 24 अगस्त को पोस्टर मेकिंग, 25 अगस्त को वाद-विवाद, 26 अगस्त को चित्रांकन, 27 अगस्त को नाटक, 29 अगस्त को कहानी लेखन व 30 अगस्त को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. कैलेंडर में वर्णित गतिविधियों में विद्यालय की सभी कक्षाओं के छात्र-छात्रा एवं शिक्षक भाग लेंगे.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें