20.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी की तैयारियां शुरू! सजने लगा क्रिकेटर का आशियाना, वायरल हुआ वीडियो

अथिया शेट्टी और केएल राहुल इस महीने (जनवरी) के अंत में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, शादी समारोह 21 से 23 जनवरी के बीच होंगे. कपल 23 जनवरी को सात फेरे ले सकते हैं.

साल 2023 की पहली बॉलीवुड शादी के लिए तैयार हो जाइए! अथिया शेट्टी और केएल राहुल को लेकर लगातार खबरें थी कि यह जोड़ा 23 जनवरी को विवाह बंधन में बंध जायेगा. अब बताया जा रहा है कि इस खास दिन के लिए तैयारियां जोरों पर है. पैपराजी अकाउंट द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में क्रिकेटर के घर को लटकती रोशनी से सजाया गया है और ऐसा लगता है कि दोनों परिवारों ने शादी की खासतौर पर तैयारी शुरू कर दी है.

23 जनवरी को शादी के बंधन में बंधेगे अथिया-केएल राहुल

अथिया शेट्टी और केएल राहुल इस महीने (जनवरी) के अंत में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, शादी समारोह 21 से 23 जनवरी के बीच होंगे. कपल 23 जनवरी को सात फेरे ले सकते हैं. विरल भयानी द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में बांद्रा के पाली हिल में केएल राहुल के घर को दिखाया गया है. हैंगिंग लाइट्स से इसे सजाया गया है. खास पल के लिए बस कुछ ही दिन बचे हैं.

खंडाला वाले घर पर होगी शादी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह जोड़ी 23 जनवरी को अथिया के पिता सुनील शेट्टी के खंडाला वाले आवास में शादी के बंधन में बंधने वाली है. इसके अलावा राहुल को वनडे के साथ-साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ T20I के लिए ‘फैमिली कमिटमेंट्स’ के कारण रेस्ट दिया गया है. हालांकि इसे लेकर दोनों परिवारों की ओर से कोई बयान सामने नहीं आये हैं.

Also Read: Adipurush: इंतजार खत्म! इस दिन रिलीज होगी प्रभास की आदिपुरुष, इस वजह से टाली गई थी पिछली डेट
ऐसी है दोनों की लव स्टोरी

बता दें कि, अथिया शेट्टी और केएल राहुल की मुलाकात साल 2019 में कॉमन फ्रेंड्स के जरिए हुई थी. कहा जाता है कि इस मुलाकात के बाद वो तुरंत दोस्त बन गये. सोशल मीडिया पर अपनी प्यारी तस्वीरें पोस्ट करने के बाद उनके अफेयर की अफवाहें इंटरनेट पर वायरल होने लगी. अथिया ने अपने रिश्ते को इंस्टाग्राम-ऑफिशियल जरूर बनाया था, लेकिन दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते को ऑन रिकॉर्ड स्वीकार नहीं किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें