9.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Assam Floods: आमिर खान सहित बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आये ये सेलेब्स, सीएम ने जताया आभार

आमिर खान ने असम के सीएम राहत कोष में 25 लाख रुपये की बड़ी राशि दान की है. उनकी उदारता से प्रभावित होकर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सुपरस्टार को धन्यवाद दिया.

बॉलीवुड स्टार आमिर खान (Aamir Khan) ने असम के बाढ़ पीड़ितों की मदद करने के लिए आगे आये हैं. इस समय असम विनाशकारी बाढ़ के कारण बड़े संकट से गुजर रहा है. लगभग 21 लाख लोग अब भी नुकसान की वजह से परेशानी का सामना कर रहे हैं. इस मुश्किल समय में आमिर ने असम के सीएम राहत कोष में 25 लाख रुपये की बड़ी राशि दान की है. उनकी उदारता से प्रभावित होकर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सुपरस्टार को धन्यवाद दिया.

सीएम ने जताया आमिर खान का आभार

आमिर खान के लिए एक आभार नोट शेयर करते हुए सीएम ने ट्वीट किया, “एमिनेंट बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने सीएम रीलीफ फंड में 25 लाख रुपये का उदार योगदान देकर हमारे राज्य के बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया. उनकी चिंता और उदारता के लिए मेरी हार्दिक कृतज्ञता.” उनके इस ट्वीट सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स एक्टर की तारीफ कर रहे हैं.

Undefined
Assam floods: आमिर खान सहित बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आये ये सेलेब्स, सीएम ने जताया आभार 3
इन सेलेब्स ने भी मदद के लिए बढ़ाया हाथ

सीएम ने एक और ट्वीट में लिखा, “बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर और निर्देशक रोहित शेट्टी मुख्यमंत्री राहत कोष में ₹5 लाख के योगदान के साथ असम के बाढ़ प्रभावित लोगों के साथ खड़े हैं. मैं उनकी चिंता और उदारता के कार्य के लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं.” बता दें कि भूषण कुमार ने भी सीएमआरएफ को 11 लाख रुपये और सोनू सूद ने 5 लाख रुपये का योगदान दिया है.

22 लाख से अधिक लोग प्रभावित हैं

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, असम की बाढ़ की स्थिति में सुधार के संकेत दिख रहे हैं क्योंकि अधिकांश नदियों का जल स्तर नीचे जा रहा है जबकि राज्य भर में 22 लाख से अधिक लोग प्रभावित हैं. अधिकारियों ने कहा कि हालांकि, कछार जिले के मुख्यालय शहर सिलचर में स्थिति गंभीर बनी हुई है क्योंकि कई इलाके अभी भी जलमग्न हैं.

Also Read: Alia Bhatt Photo:लंदन की सड़कों पर करण जौहर संग एंजॉय करती दिखीं आलिया भट्ट,व्हाइट ड्रेस में दिए किलर पोज आमिर खान की फिल्म 11 अगस्त को होगी रिलीज

वर्कफ्रंट की बात करें तो, आमिर खान की आनेवाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा है. आखिरी बार ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में नजर आने वाले अभिनेता इस फिल्म में करीना कपूर खान, मोना सिंह और नागा चैतन्य के साथ नजर आएंगे. यह फिल्म टॉम हैंक्स की विशेषता वाली हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप का आधिकारिक हिंदी रूपांतरण है. लाल सिंह चड्ढा 14 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन निर्माताओं ने इसकी रिलीज टाल दी. बता दें अब यह फिल्म 11 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन से भिड़नेवाली है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel