21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Asian Champions Trophy: भारत ने पाकिस्तान को 3-1 से रौंदा, प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंची टीम

अंतिम सीटी बजने के महज तीन मिनट पहले भारत के पास एक और पेनल्टी कार्नर था लेकिन वरुण कुमार के प्रयास को पाकिस्तान के गोलकीपर मजार अब्बास ने बचा लिया. भारत वर्तमान में तीन मैचों में सात अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है.

ढाका : हरमनप्रीत सिंह और आकाशदीप सिंह के शानदार गोल से भारत ने पाकिस्तान को 3-1 से रौंदकर अपनी जीत का सफर बरकरार रखा है. भारत ने शुक्रवार को एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के प्रारंभिक दौर के मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर 3-1 से जीत दर्ज की. इसके साथ ही भारत ने प्वाइंट टेबल में शीर्ष स्थान बरकरार रखा है. मौलाना भसानी हॉकी स्टेडियम में यह मैच खेला गया था.

मनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली टीम की गिनती पेनल्टी कॉर्नर से शुरू हुई. जिसमें हरमनप्रीत ने पहले क्वार्टर में एक गोल हासिल किया. इससे पहले आकाशदीप ने हाफटाइम के बाद बढ़त को दोगुना कर दिया. जुनैद मंजूर द्वारा पाकिस्तान के लिए एक गोल किया गया, जिससे भारत 2-0 की बढ़त कुछ समय के लिए कम हो गयी. लेकिन बाद में एक और गोल कर भारत 3-1 से जीता.

Also Read: Womens Asian Champions Trophy: भारतीय महिला हॉकी टीम चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर, कोरोना ने बिगाड़ा खेल

अंत में हरमनप्रीत भारत के बचाव में आये जब पाकिस्तान ने ब्लूज पर खतरा उठाना शुरू कर दिया. उन्होंने पेनल्टी कार्नर से अपना दूसरा गोल हासिल करते हुए भारत को 3-1 से जीत दिलाई. पाकिस्तान अंतिम मिनटों में खतरे में दिख रहा था लेकिन भारत ने पांच टीमों के टूर्नामेंट के स्टैंडिंग में शीर्ष पर पहुंचने के लिए लगातार दूसरी जीत दर्ज की.

अंतिम सीटी बजने के महज तीन मिनट पहले भारत के पास एक और पेनल्टी कार्नर था लेकिन वरुण कुमार के प्रयास को पाकिस्तान के गोलकीपर मजार अब्बास ने बचा लिया. भारत वर्तमान में तीन मैचों में सात अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है और टूर्नामेंट के अपने आखिरी राउंड-रॉबिन मैच में जापान से भिड़ेगा. वहीं, पाकिस्तान के दो मैचों में एक अंक है.

Also Read: Lucknow News: अर्जुन अवॉर्ड विजेता हॉकी खिलाड़ी ललित उपाध्याय को मिली UP पुलिस में तैनाती, संभालेंगे ये जिम्मा

वरुण और शिलानंद लकड़ा भी मैदान पर शानदार थे. जहां लकड़ा ने फ़्लैंक्स को चार्ज करने के मौके बनाए, वहीं वरुण ने अब्दुल राणा को अंतिम मिनटों में गोल करने के अवसर से वंचित करते हुए बचाव किया. इससे पहले कि कुमार ने उन्हें रोका, राणा पूरी भारतीय रक्षा को विभाजित करने में कामयाब रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें