ePaper

बॉलीवुड में बेटियों का बोलबाला, अनुष्‍का शर्मा, शिल्‍पा शेट्टी सहित इन सेलेब्‍स के घर आई नन्‍ही परी

11 Jan, 2021 5:57 pm
विज्ञापन
बॉलीवुड में बेटियों का बोलबाला, अनुष्‍का शर्मा, शिल्‍पा शेट्टी सहित इन सेलेब्‍स के घर आई नन्‍ही परी

anushka sharma to shilpa shetty these bollywood celebs enjoying motherhood with daughter see photos bud : बॉलीवुड एक्‍ट्रेस अनुष्‍का शर्मा मां बन गई हैं. उन्‍होंने एक प्‍यारी सी बेटी को जन्‍म दिया है. विराट कोहली ने इस खुशखबरी को प्रशंसकों के साथ साझा किया है. उन्‍होंने ट्वीट किया,' हम दोनों को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि आज दोपहर हमारे यहां बेटी हुई है.

विज्ञापन
undefined

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस अनुष्‍का शर्मा मां बन गई हैं. उन्‍होंने एक प्‍यारी सी बेटी को जन्‍म दिया है. विराट कोहली ने इस खुशखबरी को प्रशंसकों के साथ साझा किया है. उन्‍होंने ट्वीट किया,’ हम दोनों को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि आज दोपहर हमारे यहां बेटी हुई है. हम आपके प्‍यार और मंगलकामनाओं के लिए दिल से आभारी हैं. अनुष्‍का और हमारी बेटी, दोनों ही ठीक हैं और हमारा यह सौभाग्‍य है कि हमें इस जिंदगी का यह चैप्‍टर का अनुभव करने का मौका मिला. हम जानते हैं कि आप यह जरूर समझेंगे कि इस समय हम सब को थोड़ी प्राइवेसी चाहिए होगी. स्‍नेह- विराट.’

undefined

एक्‍ट्रेस शिल्‍पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने पिछले साल की शुरुआत में सरोगेसी के जरिए अपनी बेटी समिशा का स्वागत किया था. इससे पहले उनका एक बेटा वियान है. हाल में शिल्‍पा शेट्टी ने बेटी की पहली झलक साझा की थी. एक इंटरव्‍यू में इस बात का खुलासा किया कि उन्‍होंने बच्‍चे के लिए सरोगेसी का रास्‍ता क्‍यों चुना. शिल्‍पा शेट्टी ने बताया था कि वह कई बार मिसकैरेज का दर्द झेल चुकी हैं.

undefined

एक्‍ट्रेस और मॉडल नेहा धूपिया ने साल 2018 में बेटी को जन्‍म दिया था. इसी साल उन्‍होंने एक्‍टर अंगद बेदी संग शादी की थी. यह सेलीब्रिटी कपल अक्‍सर बेटी की तसवीर और वीडियोज शेयर करते रहते हैं.

undefined

एक्‍ट्रेस कल्कि कोचलीन ने 7 फरवरी 2020 को प्‍यारी सी बेटी को जन्‍म दिया था. उनकी बेटी उनके इसराइल म्‍यूजिशियन ब्‍वॉयफ्रेंड गाइ हर्शबर्ग से है. उन्‍होंने बेटी का नाम सैफो रखा है. कल्कि कोचलीन अक्‍सर अपनी बेटी की तसवीरें शेयर करती रहती हैं.

undefined

एक्‍टर शाहिद कपूर ने साल 2015 में मीरा राजपूत संग शादी की थी. उन्‍होंने साल 2016 में बेटी को जन्‍म दिया था जिसका नाम उन्‍होंने मीशा रखा है. शाहिद अक्‍सर मीशा और बेटी जैद की तसवीरें शेयर करते रहते हैं. मीशा की क्‍यूटनेस का हरकोई दीवाना है.

undefined

एक्‍ट्रेस सोहा अली खान ने साल 2017 में कुणाल खेमू संग शादी की थी. सोहा ने साल 2017 में एक प्‍यारी सी बेटी को जन्‍म दिया था. बेटी का नाम इनाया है. पिछले दिनों ही कुणाल और इनाया का ए‍क वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें वो तोतली भाषा में कुछ बोलती नजर आई थीं.

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें