रणवीर कपूर, रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर स्टारर एनिमल 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स का भी ढेर सारा प्यार मिला था. इसने बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर इतिहास रच दिया था.
अब निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने खुलासा किया कि बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने मूवी की जमकर तारीफ की थी. दैनिक भास्कर के साथ एक इंटरव्यू में, जब निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा से पूछा गया कि क्या एनिमल के बारे में कोई प्रतिक्रिया है, जो वास्तव में उनके साथ दिल को छू गई है, तो उन्होंने कहा कि कई थे, लेकिन यह रणवीर सिंह ही थे जो उनके दिमाग में आते हैं.
संदीप रेड्डी वांगा ने खुलासा किया, “चूंकि 40 दिन हो गए हैं, बहुत ज्यादा जबरदस्त है, लेकिन रणवीर सिंह से जो रिस्पांस मिला है, उससे मैं सोच में पड़ गया हूं. उन्होंने मुझसे फोन पर करीब 40 मिनट तक बात की. और जितना लंबा मैसेज दिया है, वो मैं 3-4 बार पढ़ा हूं.
उन्होंने कहा, मैं बता नहीं सकता कैसा है कि, पर मैजेज पढ़कर बहुत मजा आया! उन्होंने एनिमल के बारे में बहुत सारी बातें लिखीं, जिन्हें देखकर मुझे लगा, ‘अरे यार ये भी हैं ना फिल्म में.”
Also Read: Animal से लेकर Jawan तक, बिना कट के OTT पर रिलीज हुई ये सुपरहिट फिल्में, अभी करें एंजॉयएनिमल बेटे और पिता के बीच के रिश्ते पर आधारित है. जहां रणबीर कपूर बेटे का किरदार निभा रहे हैं, वहीं अनिल कपूर उनके पिता का किरदार निभा रहे हैं.
रश्मिका मंदाना रणबीर की पत्नी के रूप में दिखाई देती हैं, जिसे वह तृप्ति डिमरी के साथ धोखा देता है. फिल्म में बॉबी देओल विलेन की भूमिका में हैं. यह फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और 26 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर आई.
दिलचस्प बात यह है कि संदीप रेड्डी वांगा ने अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म ‘कबीर सिंह’ में मुख्य भूमिका निभाने के लिए रणवीर सिंह से संपर्क किया था. हालांकि, उन्होंने यह कहते हुए ऑफर ठुकरा दिया कि उस समय उनके लिए यह काफी डार्क फिल्म थी.
वहीं, एनिमल के दूसरे पार्ट पर काम चल रहा है, जिसके नाम एनिमल पार्क है. टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, निर्माताओं के करीबी एक विश्वसनीय सूत्र का दावा है कि “निर्माता एनिमल की सफलता को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न विचारों पर काम कर रहे हैं. बेशक एक सीक्वल है जो 2026 से पहले नहीं होगा.
कुछ समय पहले एनिमल की सफलता का जश्न मनाया गया था, जिसमें में रणबीर कपूर, अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी सहित फिल्म के कलाकार नजर आए थे. रणबीर पत्नी आलिया भट्ट, मां नीतू कपूर और ससुर महेश भट्ट के साथ सफलता समारोह में शामिल हुए थे.
Also Read: Animal Park: रणबीर कपूर एनिमल पार्क को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म में और भी ज्यादा…