13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ananya Panday पर ट्रोलर ने किया भद्दा कमेंट, एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) जल्द ही अरबाज खान (Arbaaz Khan) के शो 'पिंच' (Pinch Season 2) के दूसरे सीजन में नजर आयेंगी. शो का प्रोमो सामने आया है जिसमें वो इस बात पर चर्चा करेंगी कि सोशल मीडिया कमेंट्स और साइबरबुलिंग को कैसे मैनेज करती हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) जल्द ही अरबाज खान (Arbaaz Khan) के शो ‘पिंच’ (Pinch Season 2) के दूसरे सीजन में नजर आयेंगी. शो का प्रोमो सामने आया है जिसमें वो इस बात पर चर्चा करेंगी कि सोशल मीडिया कमेंट्स और साइबरबुलिंग को कैसे मैनेज करती हैं. सलमान खान (Salman Khan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) भी अरबाज खान के चैट शो में दिखाई दिए हैं. शो के हालिया टीजर के मुताबिक, अनन्या पांडे के एक्सेंट को लेकर एक ट्रोलर ने भद्दा कमेंट किया. एक्ट्रेस ने इसका करारा जवाब दिया.

शो के दौरान अनन्या पांडे को एक क्यू कार्ड से सोशल मीडिया पर उन पर किये गये कमेंट्स को जोर से पढ़ना होता है और फिर उनका जवाब देना होता है. अनन्या ने एक कमेंट पढ़ा जिसमें एक नेटिजन ने उनके उच्चारण का मजाक उड़ाते हुए दावा किया कि इससे ट्रोलर्स के कानों से खून निकल आया. अनन्या ने उन्हें जवाब देने में कोई समय बर्बाद नहीं किया. उन्होंने कहा, “मुझे बहुत दुख है. आपके लिए टिश्यू भेजती हूं, मैं आपके लिए टिश्यू भेजती हूं.”

जब अरबाज़ ने बताया कि किसी ने कहा था, “स्ट्रगलिंग दीदी की जय हो,” अनन्या ने चुटकी ली “आप मुझे स्ट्रगलिंग दीदी क्यूं बुलाती हो, यह बहुत मज़ेदार है!” ट्रोर्ल्स से निपटने के लिए अनन्या का तरीका काफी सिंपल नजर आता है. उन्होंने कहा, “अगर कोई इतनी नफरत और गुस्से में है, तो उसका जवाब सिर्फ प्यार होना चाहिए.” किसी ने उन्हें बनावटी कहा, तो किसी ने ‘नकली पांडे’, इसका जवाब देते हुए अनन्या पांडे ने कहा, “आप मुझे बाकी सब कुछ कह सकते हैं लेकिन बनावटी या नकली नहीं. मैं शत-प्रतिशत रीयल हूं.”

Also Read: Jacqueline Fernandez व्हाइट साड़ी में दिखीं बेहद हसीन, शीशे के सामने खुद को निहारती आईं नजर

एक ने उन्हें शादी के बंधन में बंधने के लिए भी कहा, उन्होंने कहा कि, फिलहाल इसकी अभी कोई प्लानिंग नहीं है. जब वह 30 साल की होगी तो वह फिर से इस बारे में बात करेगी. किसी और ने उसके संघर्ष के बारे में एक लाइमरिक लिखा और अनन्या ने हंसते हुए कहा, “मुझे प्यार है इससे!”

वर्कफ्रंट की बात करें तो, अनन्या पांडे शकुन बत्रा की फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और दीपिका पादुकोण के साथ नजर आयेंगी. दीपिका पादुकोण ने हाल ही में अनन्या, सिद्धांत, शकुन और बाकी कलाकारों की पर्दे के पीछे की कई तस्वीरें जारी की थीं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel