22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

An Action Hero Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन फीका रहा एन एक्शन हीरो का कलेक्शन, इतना रहा बिजनेस

निर्देशक अनिरुद्ध अय्यर की फिल्म एन एक्शन हीरो ने ओपनिंग डे पर कोई कमाल नही दिखाया था. दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में कोई खास अंतर देखने को नहीं मिला. बता दें कि इसमें आयुष्मान खुराना और जयदीप अहलावत है.

An Action Hero Box Office Collection Day 2: आयुष्मान खुराना और जयदीप अहलावत की एक्शन ड्रामा फिल्म एन एक्शन हीरो का क्रेज सिनेमाघरों में देखने को नहीं मिल रहा. फिल्म को अच्छे रिव्यूज मिले है, लेकिन इसका असर टिकट खिड़की पर नहीं दिख रहा. फिल्म की शुरुआत धीमी रही और दूसरे दिन भी कुछ खास कमाई नहीं हुई. वहीं, अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म दृश्यम 2 (Drishyam 2) का जादू बरकरार है.

निर्देशक अनिरुद्ध अय्यर की फिल्म एन एक्शन हीरो ने ओपनिंग डे पर सिर्फ 1.31 करोड़ की कमाई की, जो बेहद कम है. आयुष्मान इसमें धांसू एक्शन करते दिखे है. दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में कोई खास अंतर देखने को नहीं मिला. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दूसरे दिन सिर्फ 2 करोड़ की कमाई हुई. दोनों दिन के कलेक्शन को मिलाकर फिल्म ने 3.31 करोड़ का बिजनेस किया है.

आयुष्मान खुराना की आने वाली फिल्म

इस साल आयुष्मान खुराना की ‘अनेक’ और ‘डॉक्टर जी’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी. हालांकि दोनों फिल्में पिट गई और दर्शकों को पसन्द नहीं आई. इन फिल्मों से एक्टर को काफी उम्मीद थी, लेकिन दर्शकों के ये एंटरटेन नहीं कर पाई. वहीं, उनके आने वाले फिल्म में ‘ड्रीम गर्ल 2’ है, जिसमें उनके साथ अनन्या पांडे है. फिल्म से जुड़ी तसवीरें सामने आती रहती है.

Also Read: An Action Hero Movie Review: एंटरटेनिंग है यह बदले की कहानी, आयुष्मान खुराना की मूवी का पढ़ें पूरा रिव्यू
जानें दृश्यम 2 का कलेक्शन 

अजय देवगन की दृश्यम 2 अब एक ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है. फइल्म ने दो हफ्तों में 160 से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. फिल्म के तीसरे सप्ताह की शुरुआत काफी अच्छी रही. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शनिवार को फिल्म ने करीब 8.40 करोड़ की कमाई की. अबतक टोटल कलेक्शन 173 करोड़ हो गया है. आने वाले दिनों में फिल्म आसानी से 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी.

आयुष्मान खुराना ने कही ये बात

बॉक्स ऑफिस की सफलता के बारे में आयुष्मान खुराना ने ईटाइम्स से कहा था, मैंने हमेशा फ्रेश कंटेंट देने का प्रयास किया है. मैं हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता हूं और ऐसी कंटेंट बनाना चाहता हूं जो यूनिक हो. मुझे कभी भी 300 करोड़ की फिल्म के लिए नहीं जाना जाएगा. मुझे हमेशा छोटे और मध्यम बजट की फिल्मों के लिए जाना जाता है. इसलिए मैं जोखिम उठा सकता हूं. मुझ पर कभी दबाव नहीं रहा

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel