19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अलीगढ़: एमएयू के एंट्री गेट बंद कर छात्रों ने किया प्रदर्शन, निलंबित साथियों को बहाल करने की मांग

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्रों को सस्पेंड किए जाने को लेकर एएमयू के मुख्य गेट बंद कर छात्रों ने प्रदर्शन किया. विश्वविद्यालय ने आधा दर्जन छात्रों को 2025 तक के लिए सस्पेंड कर दिया है. इसको लेकर छात्रों में आक्रोश है. छात्रों ने बाबा सैयद गेट और सैंटनरी गेट बंद कर विरोध-प्रदर्शन की

Aligarh : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्रों को सस्पेंड किए जाने को लेकर एएमयू के मुख्य गेट बंद कर छात्रों ने प्रदर्शन किया. विश्वविद्यालय ने आधा दर्जन छात्रों को 2025 तक के लिए सस्पेंड कर दिया है. इसको लेकर छात्रों में आक्रोश है. छात्रों ने बाबा सैयद गेट और सैंटनरी गेट बंद कर विरोध-प्रदर्शन की. छात्रों की मांग है कि निलंबित छात्रों को बहाल किया जाए.

निलंबन वापस न होने तक धरना रहेगा जारी- प्रदर्शनकारी छात्र

प्रोटेस्ट कर रहे छात्रों ने बताया कि कुछ छात्रों को 2025 तक के लिए निलंबित किया गया है. उन छात्रों के समर्थन में खड़े हैं. उनका भविष्य न बिगड़े. छात्रों ने कहा है कि जब तक रजिस्टर इस मामले में छात्रों का निलंबन वापस नहीं लेते, तब तक धरना जारी रहेगा. रजिस्टर छात्रों को मर्सी भी दे सकते थे, लेकिन उन्होंने तानाशाही रवैया अपनाया है. प्रोटेस्ट कर रहे छात्रों ने मांग की है कि छात्रों का सस्पेंशन खत्म किया जाए और उन्हें अपना कैरियर और भविष्य बनाने का मौका दिया जाए.

डिसीप्लिनरी कमिटी का भी अब तक नहीं हुआ गठन – छात्र

छात्र अरशद ने बताया कि कुछ छात्रों को निलंबित किया गया है. उन छात्रों के समर्थन धरना प्रदर्शन कर रहे है. जब तक रजिस्ट्रार मामले में छात्रों को बहाल नहीं करते. विश्वविद्यालय के इंट्री गेट को बंद रखा जाएगा. वहीं छात्र नेता फरहान जुबेरी ने बताया कि एएमयू इंतजामिया ने तानाशाही का रवैया अपना रखा है. वह छात्रों की बात मानने को तैयार नहीं है. छात्र पिछले 2 साल से सस्पेंशन झेल रहे हैं और उनकी डिसीप्लिनरी कमिटी भी नहीं बैठी.

वही फरहान जुबेरी ने बताया कि छात्र हाईकोर्ट जा सकते हैं. लेकिन करीब 3 से 4 साल खराब हो जाते हैं. इसका खामियाजा छात्र भुगतता है. छात्रों ने कैंपस के सभी इंट्री गेटों को बंद कर दिया और अपनी मांगों को लेकर डटे है. कई छात्रों का सस्पेंशन डिसिप्लिन कमेटी बैठाकर वापस लिये जाने की मांग कर रहे है.

रिपोर्ट-आलोक, अलीगढ़

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel