15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इसका क्‍या मतलब है – नासिकामुखसंरक्षक कीटाणुरोधक वायुछानक वस्त्रडोरीयुक्तपट्टिका…

Amitabh Bachchan shared meaning of mask in hindi- बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट करते रहते हैं. हाल ही में अमिताभ बच्चन अपनी फिल्म गुलाबो-सिताबो (Gulabo Sitabo) को लेकर चर्चा में थे. अब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक तसवीर शेयर की है, जिसमें वो मास्क पहने हुए नजर आ रहे हैं. इसके जरिए बिग बी मास्क का हिंदी ट्रांसलेशन क्या होता है इसके बारे में बता रहे हैं. वहीं, फैंस उनके इस पोस्ट को जमकर लाइक एंड शेयर कर रहे है.

Amitabh Bachchan shared meaning of mask in hindi- बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट करते रहते हैं. हाल ही में अमिताभ बच्चन अपनी फिल्म गुलाबो-सिताबो (Gulabo Sitabo) को लेकर चर्चा में थे. अब उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक तसवीर शेयर की है, जिसमें वो मास्क पहने हुए नजर आ रहे हैं. इसके जरिए बिग बी मास्क का हिंदी ट्रांसलेशन क्या होता है इसके बारे में बता रहे हैं. वहीं, फैंस उनके इस पोस्ट को जमकर लाइक एंड शेयर कर रहे है.

अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तसवीर शेयर की है. तसवीर में उन्होंने मास्क लगा रखा है, जिसपर उनकी फिल्म गुलाबो सिताबो के पोस्टर बने हुए हैं. तसवीर शेयर कर उन्होंने लिखा, मिल गया ! मिल गया ! मिल गया ! बहुत परिश्रम के बाद , MASK का अनुवाद मिल गया !*”नासिकामुखसंरक्षक कीटाणुरोधक वायुछानक वस्त्रडोरीयुक्तपट्टिका ! इसके साथ ही उन्होंने इस पोस्ट पर हंसने वाला इमोजी बनाया. वहीं, बिग बी का यह मजेदार पोस्ट फैंस को खूब पसन्द आ रहा है.

View this post on Instagram

– मिल गया ! मिल गया ! मिल गया ! बहुत परिश्रम के बाद , MASK का अनुवाद मिल गया ! After a lot of hard work by Ef Vb, he did the translation of 'MASK', in Hindi : *"नासिकामुखसंरक्षक कीटाणुरोधक वायुछानक वस्त्रडोरीयुक्तपट्टिका ! 😂 nasikamukhsanrakshak keetaanurodhak vayuchanak vastrdoriyuktpattika 🤣🤣🤣

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on

गौरतलब है कि सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की बहुचर्चित फिल्म गुलाबो सिताबो अमेज़न प्राइम पर 200 देशों में 15 भाषाओं के सबटाइटल्स के साथ रिलीज़ हुई थी. लखनऊ के दो फुकरे मिर्जा और बांके की कहानी को निर्देशक सुजीत सरकार ने एक बेहद अनोखे अंदाज में पेश किया है.

Also Read: भारतीय सेना को ट्रोल करने पर Twitter यूजर पर भड़कीं रवीना टंडन, कमेंट कर सुनाया खूब खरी-खोटी

फिल्म गुलाबो सिताबो को लेकर अमिताभ बच्चन ने अपने ऑफ़िशियल इंस्टाग्राम पोस्ट से एक वीडियो शेयर किया था. इसमें वह एक टंग ट्विस्टर बोलते नज़र आ रहे हैं. ये ट्विस्टर है- गुलाबो की खटर-पटर से तितर-बितर सिताबो, सिताबो के अगर-मगर से उथल-पुथल गुलाबो. अमिताभ इसे बोलने में नाकाम रहते हैं. वह कहते हैं कि पांच बार बोलना है इसे. जबान टूटा जाएगी.

बता दें कि, अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. लेकिन कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन ने सारा खेल बिगाड़ दिया. ऐसे में इस फिल्‍म को मेकर्स ने ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर रिलीज किया.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel