8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमिताभ बच्चन के कलेक्शन में एक और लक्जरी कार शामिल… नंबर भी है खास, जानें कीमत

amitabh bachchan brought new car mercedes benz know about car price and number plate photos bud: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) महंगी कारों के भी शौकीन हैं. उनके कार कलेक्शन में रॉल्स रॉयस,रेंज रोवर,बेंटली और मर्सेडीज से लेकर तमाम लक्जरी कार शामिल है. उनकी इस कलेक्शन में एक और शानदार लक्जरी कार का नाम जुड़ गया है. अमिताभ ने सफेद रंग की एस क्लास मर्सेडीज बेंज (Amitabh Bachchan New Car) खरीदी है जिसकी डिलीवरी उन्होंने आज ली है.

Amitabh Bachchan new car: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) महंगी कारों के भी शौकीन हैं. उनके कार कलेक्शन में रॉल्स रॉयस,रेंज रोवर,बेंटली और मर्सेडीज से लेकर तमाम लक्जरी कार शामिल है. उनकी इस कलेक्शन में एक और शानदार लक्जरी कार का नाम जुड़ गया है. अमिताभ ने सफेद रंग की एस क्लास मर्सेडीज बेंज (Amitabh Bachchan New Car) खरीदी है जिसकी डिलीवरी उन्होंने आज ली है. इस कार की कीमत 1 करोड़ 44 लाख बतायी जा रही है.

अमिताभ बच्चन अंक ज्योतिष में यकीन करते हैं भले ही वे इस बात को साफ तौर पर स्वीकार करें या ना करें लेकिन उनकी इस नयी कार के नंबर की शुरुआत भी अंक 2 से हो रही है. कार का नंबर एम हैच 02 fj4041 है. अमिताभ बच्चन की ज़्यादातर गाड़ियों के नंबर 2 से ही शुरू होते है.

महानायक के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह क्विज़ शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 12’ (Kaun Banega Crorepati 12) सोनी टीवी पर धमाकेदार वापसी के लिए तैयार है. पिछले दिनों ही शो की शूटिंग करते हुए महानायक ने कुछ तसवीरें शेयर की थी. अब शो से जुड़ा प्रोमो सामने आया है जिससे साफ है कि यह लोगों को मोटिवेट भी करेगी. शो में कंटेस्‍टेंट गेम खेलने के साथ साथ अपने कहानियों के माध्यम से लोगों के सामने एक उदाहरण पेश करेंगे जो सभी को इस महामारी में प्रेरित और प्रोत्साहित करेगी.

Also Read: सोनू सूद ने खोला सलमान खान के सुपरपावर का राज, अक्षय के बारे में कहा- ‘नोट बड़ी तेजी से गिनता है यार…’

सोनी टीवी के ऑफिशियल इंस्‍टाग्राम अकाउंट से केबीसी का प्रोमो शेयर किया था जिसमें अमिताभ बच्‍चन के साथ साथ एक प्रतिभागी नजर आ रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्‍शन में लिखा गया है,’ जो भी हो, सेट बैक का जवाब, कमबैक से दो, केबीसी 12 जल्‍द ही शुरू हो रहा है सोनी टीवी पर.’

गौरतलब है कि ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 12वें सीजन के लिए इस बार 9 मई से रजिस्‍ट्रेशन शुरू किया गया था. जिसमें उन्होंने 14 सवाल पूछे थे. जिसके बाद 25 जून से दोबारा रजिस्‍ट्रेशन शुरू किया गया था, लेकिन यह केवल SONYLIV यूजर्स के लिए था. कोरोना वायरस के कारण इस बार KBC 12 के लिए ऑडिशन डिजिटली लिया गया था. जिसने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये थे.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel