मुख्य बातें
Amit Shah in Bengal: अमित शाह (Amit Shah) ने अपने पश्चिम बंगाल (West Bengal) की दो दिन की यात्रा के आखिरी दिन बोलपुर (Bolpur) में संवाददाताओं को संबोधित किया. उन्होंने ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) और तृणमूल कांग्रेस (All India Trinamool Congress) को चेतावनी दी कि वह जितना भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला करेगी, पार्टी उतनी ही मजबूती के साथ बंगाल परिश्रम करेगी. उन्होंने जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले की भी निंदा की. केंद्रीय गृह मंत्री ने बोलपुर में मेगा रोड शो (Amit Shah Bolpur Road Show) करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि देश भर में सभी पार्टियों को अपने कार्यक्रम का अधिकार होना चाहिए. भयमुक्त माहौल देना राज्य सरकार का काम है. उन्होंने कहा कि जितना इस प्रकार की हिंसा का वातावरण वे लोग बनायेंगे, भाजपा उतनी ही मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा पर हुआ हमला (JP Nadda Convoy Attack) किसी नेता पर नहीं, बल्कि बंगाल के लोकतंत्र पर हमला (Attack on Democracy of West Bengal) था. अमित शाह की बंगाल यात्रा से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) के साथ.
