28.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

विश्व भारती और अमर्त्य सेन भूमि विवाद पर अमेरिकी नोबेल पुरस्कार विजेता ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र

देश-विदेश के 304 प्रमुख शिक्षाविद् अमर्त्य सेन के साथ खड़े हुए थे और उन्होंने राष्ट्रपति के साथ-साथ विश्व भारती के निरीक्षक को पत्र भी लिखा था.

बीरभूम, मुकेश तिवारी : विश्व भारती और अमर्त्य सेन भूमि विवाद पर अमेरिकी नोबेल पुरस्कार विजेता व अर्थशास्त्री जोसेफ यूनुस स्टिग्लिट्स उनके साथ खड़े है. उन्होंने नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन की ओर से भारतीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को एक पत्र भेजा है .साथ ही भारतीय अर्थशास्त्री अमिय कुमार बागची ने प्रोफेसर सेन की ओर से विश्व भारती के कुलपति के खिलाफ पत्र लिखा है. गौरतलब है कि इससे पहले देश-विदेश के 304 प्रमुख शिक्षाविद् अमर्त्य सेन के साथ खड़े हुए थे और उन्होंने राष्ट्रपति के साथ-साथ विश्व भारती के निरीक्षक को पत्र भी लिखा था.

देश-विदेश के 304 प्रमुख शिक्षाविद अमर्त्य सेन के साथ

एक अमेरिकी अर्थशास्त्री जॉर्ज आर्थर एकरलॉफ थे.वयोवृद्ध नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन और विश्व भारती के बीच 13 दशमलव जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. विश्व भारती के अधिकारियों ने नोबल विजेता प्रोफेसर अमर्त्य सेन को जमीन खाली करने का नोटिस जारी कर जमीन वापस करने की मांग करते हुए कहा है कि वह विश्व भारती का जमीन कब्जा कर रखे हैं. यहां तक ​​कि विश्व भारती के कुलपति विद्युत चक्रवर्ती विभिन्न मीडिया को नोबेल विजेता बंगाली अर्थशास्त्री पर लगातार हमला करके विवादों में आ गए थे.

Also Read: 2024 में इंडिया vs भाजपा की लड़ाई : ममता बनर्जी
नोटिस के खिलाफ अदालत का भी दरवाजा खटखटाया गया

हालांकि, प्रोफेसर सेन पहले ही विश्व भारती के निष्कासन नोटिस के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाया जा चुका हैं.लेकिन नोबेल विजेता अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन के उत्पीड़न के विरोध में विभिन्न क्षेत्रों के लोग एक साथ आए हैं. उनके साथ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी खड़ी हैं.   इसके अलावा उनके साथ निर्देशक गौतम घोष, चित्रकार योगेन चौधरी, शुभ्राप्रशन्ना भट्टाचार्य, संगीत कलाकार कबीर सुमन और अन्य लोग खड़े हैं. यहां तक ​​कि देश-विदेश के जाने-माने शिक्षाविद् भी उनके समर्थन में खड़े हो गए हैं.

Also Read: 21 जुलाई को TMC की मेगा रैली,महानगर में उमड़ने लगी भीड़,धर्मतल्ला चलो में ममता का जनता के लिये क्या होगा संदेश
विश्व भारती के कुलपति की भूमिका पर सवाल

304 शिक्षाविदों ने भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर विश्व भारती के कुलपति की भूमिका पर सवाल उठाया है . इनमें अमेरिकी अर्थशास्त्री जॉर्ज आर्थर एकरफॉल, विश्व बैंक के पूर्व प्रमुख और भारत सरकार के पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार कौशिक बोस और अन्य भी शामिल है. यहां तक ​​कि अनुभवी अमेरिकी भाषाविद् नोम चॉम्स्की को भी विश्व भारती के कुलपति के खिलाफ बोलते देखा गया.

Also Read: West Bengal Breaking News live : 21 जुलाई की रैली के चलते स्कूलों ने अपने शिड्यूल में किया बदलाव
राष्ट्रपति को लिखा पत्र

एक अन्य अमेरिकी अर्थशास्त्री, जोसेफ यूनुस स्टिग्लिट्ज़ ने विश्व भारती के कुलपति विद्युत चक्रवर्ती के खिलाफ नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन के साथ खड़े है.भारत के राष्ट्रपति और विश्व भारती के निरीक्षक द्रौपदी मुर्मू को एक पत्र लिखा है. 2001 में उन्होंने सूचना अर्थशास्त्र के लिए जॉर्ज आर्थर एकरलॉफ और एंड्रयू माइकल स्पेंस के साथ नोबेल पुरस्कार साझा किया था. भारतीय अर्थशास्त्री अमिय कुमार बागची ने भी राष्ट्रपति को पत्र लिखा है.

Also Read: बंगाल : 21 जुलाई की सभा में त्रिस्तरीय होगी सुरक्षा व्यवस्था, 5000 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें