20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Beijing Olympics 2022: अमेरिका के बाद ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया भी करेगा बीजिंग ओलंपिक का बहिष्कार

ब्रिटेन से पहले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मौरिसन ने भी कहा था कि मानवाधिकारों से जुड़ी चिंताओं के कारण उनका देश भी बीजिंग शीतकालीन खेलों के राजनयिक बहिष्कार में अमेरिका का साथ देगा.

2022 में चीन के बीजिंग में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक (Beijing Olympics 2022) पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. अमेरिका के बाद ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया ने भी राजनयिक बहिष्कार करने का फैसला किया है.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि अगले साल चीन में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक का राजनयिक बहिष्कार (beijing olympics boycott) किया जायेगा जिसमें उनके किसी भी सरकारी या अधिकारी के शामिल होने की उम्मीद नहीं है.

Also Read: Beijing Olympics: बीजिंग ओलंपिक का बहिष्कार करेगा अमेरिका ? चीन ने दी जवाबी कार्रवाई की धमकी

ब्रिटेन से पहले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मौरिसन ने भी कहा था कि मानवाधिकारों से जुड़ी चिंताओं के कारण उनका देश भी बीजिंग शीतकालीन खेलों के राजनयिक बहिष्कार में अमेरिका का साथ देगा.

Also Read: पांडा और लालटेन की शक्ल वाला बच्चा होगा बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक 2020 का शुभंकर

जॉनसन ने संसद के निचले सदन हाउस ऑफ कॉमन्स में इस संबंध में पूछा गया था तो उन्होंने कहा कि कोई भी राजनयिक खेलों के लिये नहीं जायेगा. बीजिंग में शीतकालीन खेलों का प्रभावी रूप से राजनयिक बहिष्कार होगा और इसमें उनका कोई भी मंत्री और कोई भी अधिकारी शिरकत नहीं करेगा.

मौरिसन ने कहा कि हाल के वर्षों में चीन के साथ उनके देश के संबंध अच्छे नहीं रहे हैं और इसलिए ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों का शीतकालीन ओलंपिक के समारोहों का बहिष्कार करने पर हैरानी नहीं होनी चाहिए. हालांकि मौरिसन ने साफ कर दिया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी इन खेलों में हिस्सा लेंगे.

चीन ने जवाबी कार्रवाई की धमकी दी

चीन ने धमकी दी कि अगर अमेरिका बीजिंग में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक खेलों का राजनयिक बहिष्कार करता हे तो वह भी ठोस जवाबी कार्रवाई करेगा. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने कहा कि अगर अमेरिका ऐसा करता है तो यह राजनीतिक तौर पर भड़काने वाली कार्रवाई होगी. उन्होंने इसका खुलासा नहीं किया कि चीन किस तरह से जवाबी कार्रवाई करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें